लखनऊ : राजधानी में बीते 10 वर्षों में आतंक मचाने वाले 3304 लुटेरों के घर पर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस दस्तक देगी और यह जानेगी कि हाल के दिनों में वे क्या कर रहे हैं. यह फैसला तब लिया गया है जब राजधानी में बीते दिनों लूट और चेन स्नैचिंग की वारदाते एका एक बढ़ी हैं. ऐसे में पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने सभी जोन के डीसीपी को निर्देश दे दिए हैं. इसी क्रम में राजधानी पुलिस लुटेरों की सक्रियता पता लगाने के लिए ऑपरेशन दस्तक शुरू करने जा रही है. इसके लिए थाना स्तर पर एक टीम अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले सभी लुटेरों के घर जाएगी, जो बीते 10 वर्षों से लूट को घटनाओं को अंजाम देकर आम लोगों के लिए सिर दर्द बने और जेल भेजे गए थे. पुलिस की टीम ऐसे लुटेरों के घर जाकर घर दस्तक देगी और जानेगी कि वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं.
डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिए गए है कि वह अपराधियों के घर पर दस्तक देने के दौरान उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति या महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों किसी को अनावश्यक रूप से परेशान न करें. इसके अलावा यदि कोई अपराध छोड़कर शांति पूर्ण जीवन बिता रहा है तो उसे भी पुलिस बेवजह परेशान नहीं करे. ऑपरेशन दस्तक के दौरान पुलिस पूरी तैयारी के साथ लुटेरों के घर पर दस्तक देगी. किसी भी अप्रिय घटना का सामना करने के लिए पहले से ही पुलिस अलर्ट रहेगी.