ETV Bharat / state

राजधानी लखनऊ के लुटेरों के घर-घर दस्तक देगी यूपी पुलिस, जानिए क्यों होगी पूछताछ - लखनऊ में क्रिमिनल की तलाश

राजधानी में बीते 10 वर्षों में सक्रिय बदमाशों की कुंडली पुलिस एक बार फिर से खंगालेगी. पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर के आदेश पर राजधानी में ऑपरेशन दस्तक चलाया जाएगा. इस दौरान पुलिस करीब 3304 बदमाशों के घरों में दस्तक देगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 18, 2023, 8:27 PM IST

लखनऊ : राजधानी में बीते 10 वर्षों में आतंक मचाने वाले 3304 लुटेरों के घर पर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस दस्तक देगी और यह जानेगी कि हाल के दिनों में वे क्या कर रहे हैं. यह फैसला तब लिया गया है जब राजधानी में बीते दिनों लूट और चेन स्नैचिंग की वारदाते एका एक बढ़ी हैं. ऐसे में पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने सभी जोन के डीसीपी को निर्देश दे दिए हैं. इसी क्रम में राजधानी पुलिस लुटेरों की सक्रियता पता लगाने के लिए ऑपरेशन दस्तक शुरू करने जा रही है. इसके लिए थाना स्तर पर एक टीम अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले सभी लुटेरों के घर जाएगी, जो बीते 10 वर्षों से लूट को घटनाओं को अंजाम देकर आम लोगों के लिए सिर दर्द बने और जेल भेजे गए थे. पुलिस की टीम ऐसे लुटेरों के घर जाकर घर दस्तक देगी और जानेगी कि वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं.

राजधानी लखनऊ के लुटेरों के घर-घर दस्तक देगी यूपी पुलिस.
राजधानी लखनऊ के लुटेरों के घर-घर दस्तक देगी यूपी पुलिस.
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक सभी थाना पुलिस को पुलिस कमिश्नर द्वारा इस अभियान को चलाने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. इस अभियान में 10 साल तक लूट, डकैती व छिनैती जैसी घटनाओं में एक्टिव रहे आरोपी सर्च किए जाएंगे. ऑपरेशन दस्तक के जरिए पुलिस यह पता लगाएगी कि अब वे सभी कहां हैं और कौन सा काम कर रहे हैं. यदि उनकी सक्रियता बरकरार है तो उन्हें ट्रेस करके पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिए गए है कि वह अपराधियों के घर पर दस्तक देने के दौरान उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति या महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों किसी को अनावश्यक रूप से परेशान न करें. इसके अलावा यदि कोई अपराध छोड़कर शांति पूर्ण जीवन बिता रहा है तो उसे भी पुलिस बेवजह परेशान नहीं करे. ऑपरेशन दस्तक के दौरान पुलिस पूरी तैयारी के साथ लुटेरों के घर पर दस्तक देगी. किसी भी अप्रिय घटना का सामना करने के लिए पहले से ही पुलिस अलर्ट रहेगी.



यह भी पढ़ें : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में अप्लाइड इंजीनियरिंग रिसर्च का मिलेगा मौका : कुलपति

लखनऊ : राजधानी में बीते 10 वर्षों में आतंक मचाने वाले 3304 लुटेरों के घर पर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस दस्तक देगी और यह जानेगी कि हाल के दिनों में वे क्या कर रहे हैं. यह फैसला तब लिया गया है जब राजधानी में बीते दिनों लूट और चेन स्नैचिंग की वारदाते एका एक बढ़ी हैं. ऐसे में पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने सभी जोन के डीसीपी को निर्देश दे दिए हैं. इसी क्रम में राजधानी पुलिस लुटेरों की सक्रियता पता लगाने के लिए ऑपरेशन दस्तक शुरू करने जा रही है. इसके लिए थाना स्तर पर एक टीम अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले सभी लुटेरों के घर जाएगी, जो बीते 10 वर्षों से लूट को घटनाओं को अंजाम देकर आम लोगों के लिए सिर दर्द बने और जेल भेजे गए थे. पुलिस की टीम ऐसे लुटेरों के घर जाकर घर दस्तक देगी और जानेगी कि वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं.

राजधानी लखनऊ के लुटेरों के घर-घर दस्तक देगी यूपी पुलिस.
राजधानी लखनऊ के लुटेरों के घर-घर दस्तक देगी यूपी पुलिस.
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक सभी थाना पुलिस को पुलिस कमिश्नर द्वारा इस अभियान को चलाने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. इस अभियान में 10 साल तक लूट, डकैती व छिनैती जैसी घटनाओं में एक्टिव रहे आरोपी सर्च किए जाएंगे. ऑपरेशन दस्तक के जरिए पुलिस यह पता लगाएगी कि अब वे सभी कहां हैं और कौन सा काम कर रहे हैं. यदि उनकी सक्रियता बरकरार है तो उन्हें ट्रेस करके पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिए गए है कि वह अपराधियों के घर पर दस्तक देने के दौरान उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति या महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों किसी को अनावश्यक रूप से परेशान न करें. इसके अलावा यदि कोई अपराध छोड़कर शांति पूर्ण जीवन बिता रहा है तो उसे भी पुलिस बेवजह परेशान नहीं करे. ऑपरेशन दस्तक के दौरान पुलिस पूरी तैयारी के साथ लुटेरों के घर पर दस्तक देगी. किसी भी अप्रिय घटना का सामना करने के लिए पहले से ही पुलिस अलर्ट रहेगी.



यह भी पढ़ें : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में अप्लाइड इंजीनियरिंग रिसर्च का मिलेगा मौका : कुलपति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.