लखनऊ: ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण 25 पुलिसकर्मियों का 1 दिन का वेतन काटा जाएगा. डीसीपी मुख्यालय अरुण कुमार श्रीवास्तव ने देर रात कई जगहों पर पुलिस ड्यूटी का निरीक्षण किया. डीसीपी की रिपोर्ट पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने लापरवाही बरतने पर यह आदेश दिया है.
देर रात निकले गश्त पर
डीसीपी अरुण कुमार श्रीवास्तव देर रात लखनऊ में गश्त पर निकले तो उन्हें कई जगह पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लापरवाही करते दिखाई दिए. उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए 25 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट सौंपी.
इन जगहों का किया निरीक्षण
अरुण कुमार श्रीवास्तव ने शहर के कैसरबाग चौराहा, बर्लिंगटन चौराहा, राणा प्रताप चौराहा, दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन, मवैया चौकी, चारबाग चौकी और कुंवर जगदीश चौराहे का औचक निरीक्षण किया.
डीसीपी की रिपोर्ट पर पुलिस कमिश्नर ने दिया आदेश
डीसीपी अरुण कुमार श्रीवास्तव की सतर्कता रिपोर्ट पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने संज्ञान लिया. उन्होंने इन चौराहों पर तैनात दो चौकी प्रभारियों समेत 25 पुलिसकर्मियों का 1 दिन का वेतन काटे जाने का आदेश दिया.
बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने कहा कि ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि कहीं पर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर नहीं थे तो कहीं पर वह लापरवाह तरीके से चौकी के अंदर बैठे थे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि दो चौकी प्रभारियों को अपने मातहतों के बारे में जानकारी नहीं थी.