लखनऊः लखनऊ पुलिस ने दो गैंगस्टरों पर कार्रवाई करते हुए उनके करोड़ों की संपत्ति को कुर्क कर दिया है. दोनों गैंगस्टर का नाम रियाजुल इस्लाम और आशीष श्रीवास्तव है. इस पर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का आरोप है. गोमती नगर पुलिस और राजस्व की टीम ने संयुक्त रूप से रियाजुल की करीब 30 करोड़ और आशीष की 60 लाख की संपत्ति की कुर्की की है.
गोमती नगर इंस्पेक्टर के के तिवारी के मुताबिक गोमतीनगर विस्तार के मलेशेमऊ निवासी रियाजुल पर छह मुकदमे दर्ज हैं. पहला मुकदमा साल 2008 में दर्ज हुआ था. मलेशेमऊ, चंदियामऊ और लोनापुर में करोड़ों की जमीन रियाजुल ने खरीद रखी है. बैंक में भी लाखों रुपये जमा है. जमीनों की खरीदफरोख्त में हेरफेर और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर अकूत सम्पत्ति बनायी. इंस्पेक्टर ने बताया कि अपराध के जरिये अर्जित 29 करोड़ 35 लाख 39 हजार 835 रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है.
इसे भी पढ़ें- खनन माफिया की अरबों की बेनामी संपत्तियों पर चलेगा बुल्डोजर, होगी सख्त कार्रवाई
वहीं एक अन्य अपराधी बाराबंकी निवासी आशीष श्रीवास्तव के खिलाफ 2021 में गोमती नगर में गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी. इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक आशीष श्रीवास्तव का भी आज अपराध जगत से अर्जित की गई संपत्ति जिसकी बाजार में करीब 60 लाख कीमत है, उसे कुर्क की गई है.