शाहजहांपुर : योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद गुरुवार की देर रात शाहजहांपुर पहुंचे. उन्होंने शहर के सबसे पुराने मंदिर में पूजा-अर्चना की. खालिस्तानी आतंकी पन्नू की ओर से कुंभ मेले को लेकर दी गई धमकी पर कहा कि अपराधी और आतंकियों को जहां जाना था सीएम योगी ने उन्हें वहां पहुंचा दिया. यह योगी की सरकार है जो धमकियों से डरने वाली नहीं है.
संजय निषाद ने कहा कि वह खुद उन सभी तारीखों पर कुंभ मेला में पहुंचेंगे, जिन तारीखों पर खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने धमाकों की धमकी दी है. गुरुवार की देर रात कैबिनेट मिनिस्टर संजय निषाद शाहजहांपुर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव असली नेता थे. जिनके अखाड़े पहलवान पैदा करते थे, लेकिन आज समाजवादी पार्टी भाड़े के पहलवान पैदा कर रही है.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पिछले चुनाव में झूठ बोलकर सफलता तो हासिल कर ली, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि सपा सरकार में मुसलमानों की हालत सबसे ज्यादा खराब थी. समाजवादी पार्टी को PDA चर्चा अभियान छोड़कर निषादों का समर्थन करना चाहिए. PDA का नारा देकर सपा कुछ भी हासिल नहीं कर पाएगी. आज निषाद पार्टी को छोटी और छूटी हुई जातियों का पूरा समर्थन मिल रहा है. भाजपा सरकार में दलित समाज को सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है.
संभल के सांसद जियाउल रहमान बर्क के विवादित बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सांसद संभल जाएं वरना उनका हाल भी आजम खान जैसा होगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने ही आजम खान की दशा खराब कर दी है. अगर आजम खान की जगह कोई यादव होता तो शायद उसका ही हल नहीं होता.
पूर्व मंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर मंत्री ने संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आज हमने अपने अभिभावक को खो दिया है. वह दुनिया में नामी अर्थशास्त्री थे. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री की आत्मा की शांति की भी प्रार्थना की.
यह भी पढ़ें: मंत्री संजय निषाद बोले- अखिलेश यादव के पास आरोप-प्रत्यारोप के अलावा कुछ नहीं बचा, हम जीतेंगे चुनाव