लखनऊः राजधानी लखनऊ की आशियाना थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर इंटरनेशनल कॉल से ठगी करने दो शातिर साइबरों ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से कई कंपनियों के सिमकार्ड समेत संबंधित उपकरण बरामद किया है. पुलिस ने शातिरों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि आशियाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा समेत क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की टीम को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कि विदेशी नेटवर्किंग कंपनियों से संपर्क स्थापित कर कम काल-दर पर भारतीय गेटवे को बाइपास करके अंतर्राष्ट्रीय काल फर्जी व कूटरचित आईडी का प्रयोग करते हुए सिमकार्ड प्राप्त कर सिम बाक्स में लगाकर राउटर, कम्प्यूटर, मोबाइल सिंगनल बूस्टर व अन्य उपकरण के माध्यम से सेक्टर के, आशियाना, लखनऊ स्थित अपने आवास के बेसमेन्ट में मिनी एक्सचेंज स्थापित करते हुए राष्ट्र-राज्य के खिलाफ साइबर अपराध करके धन अर्जित किया जा रहा है और सरकार को चुना लगाया जा रहा है.
सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए टीम ने बुधवार शाम थाना क्षेत्र के सेक्टर -के मकान संख्या 324 पर दबिश दी, तो मौके से दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने ठगों के कब्जे से भारी मात्रा सिमकार्ड समेत एक्सचेंज के अन्य उपकरण बरामद किए हैं. इसके माध्यम से शातिर राजस्व को चूना लगाकर सीधा कारोबार कर मोटी कमाई कर रहे थे. शातिरों ने अपना परिचय कुमार सौरभ कुशवाहा पुत्र रजनलाल कुशवाहा निवासी मकान संख्या 324 सेक्टर- के थाना आशियाना व भव्य रजत सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी इ 2 /528 सेक्टर जी , एलडीए कालोनी थाना आशियाना लखनऊ के रूप में दिए है, जिसपर कार्रवाई कर शातिरों को जेल भेज दिया गया है.
पढ़ेंः मुंबई से आई कॉल से बची एटीएम में चोरी, देखिए सीसीटीवी फुटेज