लखनऊ: जिले की पीजीआई पुलिस ने दो शातिर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. इंस्पेक्टर पीजीआई के के मिश्रा ने बताया कि एक माह पूर्व वृंदावन गेट के पास लुटेरों ने मोबाइल लूट को अंजाम दिया था.
बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक माह पूर्व जिन लुटेरों ने मोबाइल लूट को अंजाम दिया था. वह वृंदावन मामा चौराहे पर मौजूद हैं. शायद वह किसी लूट को अंजाम देने की फिराक में है. पीजीआई पुलिस टीम ने मामा चौराहा पर पहुंचकर लुटेरों को घेर लिया. लुटेरों ने जैसे ही पुलिस को देखा वे भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने लुटेरों को मामा चौराहे के पास ही दबोच लिया. पकड़े गए लुटेरों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो एक ने अपना नाम सूरज सिंह उर्फ राघवेंद्र मणि प्रताप और दूसरे ने अपना नाम शमशेर कुमार जयसवाल बताया. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद किया है.