लखनऊ: राजधानी के थाना काकोरी क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत वांछित चल रहे दस हजार रुपये के दो इनामी अभियुक्तों सैयद अरशद अली और विजय लोधी को काकोरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जॉगर्स पार्क के पास से गिरफ्तार किया है.
घटना थाना काकोरी क्षेत्र की है, जहां लंबे समय से गैंगस्टर में वांछित चल रहे अपराधी सैयद अरशद अली और विजय लोधी को काकोरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभियुक्त बीते दिनों डकैती की घटनाओं में जेल जा चुके हैं. यह अभियुक्त वांछित चल रहे थे. इन अभियुक्तों को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी रईस अख्तर इन दोनों अभियुक्तों के ऊपर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
काकोरी थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियुक्त बीते दिनों से फरार चल रहे थे. मुखबिर के सूचना के आधार पर इन अभियुक्तों को जॉगर्स पार्क के पास से काकोरी पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया. इन अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है.