लखनऊ: चौक थाना पुलिस ने गैंगस्टर जेके राना उर्फ जितेंद्र को राजस्थान के धौलपुर जिले के बसेडी थाना क्षेत्र के करीलपुरा से गिरफ्तार किया है. जितेंद्र राजस्थान का रहने वाला है. गिरफ्तार बदमाश लंबे समय से फरार चल रहा था. जितेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर 5 सितंबर 2017 में चौक के सर्राफा व्यापारी सोनी और उनके ड्राइवर को निशाना बनाते हुए 73 किलो चांदी की लूट की थी.
लूट की इस वारदात को लेकर जितेंद्र के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. अभियुक्त के खिलाफ 395/397/412/120 धाराओं में चौक थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. यह बदमाश लंबे समय से लूटपाट और आपराधिक प्रवृत्ति में संलिप्त था. लखनऊ पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है.