लखनऊ: राजधानी की पूर्वी जोन की क्राइम ब्रांच पुलिस ने मंगलवार को आईपीएल मैच शुरू होने से पहले सट्टा बाजार गर्म होते ही एक जगह छापेमारी कर 3 सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए सटोरियों के बैंक खाते को भी सीज कर दिया गया है. जिसमें बताया जा रहा है सट्टे का लगभग 42.66 लाख रुपया जमा था. पुलिस का मानना है कि यह सटोरियों द्वारा मैच में हर गेंद पर सट्टा लगाया जाता था. इतना ही नहीं यह लोग किस बॉल पर कितने रन बनेंगे और कौन आउट होगा इसकी भी बोली लगवाते थे. फिलहाल पुलिस अभी इन सटोरियों को गिरफ्तार करने के बाद मामले पर आगे की कार्रवाई कर इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं इसकी जानकारी भी निकाली जा रही है.
इंस्पेक्टर विभूति खंड चंद्रशेखर मिश्रा की माने तो पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रवीण सिंह उर्फ सोहन जी उर्फ डोंगरा, राहुल सिंह और गौरव मंडल के रूप में हुई है. इन आरोपियों द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच में हार-जीत, स्कोर, स्कोर आज के नाम पर सट्टा लगा कर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों को लिंक भेज कर पॉइंट सेट कर लोगों को धोखा देकर रुपयों का लेनदेन करते थे. इतना ही नहीं इन आरोपियों द्वारा फर्जी नाम से बनाई गई. आईडी से मोबाइल एप्लीकेशन से लोगों को धोखा देकर उनसे हार-जीत स्कोर पर बाजी लगवाने का काम करते थे.
विभूति खंड इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के अलग-अलग बैंक खाता से 42.66 लाख रुपये सीज किए गए हैं. 14 हजार रुपये नगद, 4 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन, 3 कीपैड मोबाइल फोन, दो चेक बुक, एक लैपटॉप चार्जर के साथ, एक एलइडी टीवी सेटअप बॉक्स के साथ बरामद की गई है. इंस्पेक्टर का कहना है कि पकड़े गए इन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही इस सट्टेबाजी के गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल है इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.
इसे भी पढें- संभल: आईपीएल मैच में सट्टेबाजी करते चार लोग गिरफ्तार