लखनऊ: घंटाघर पर नागरिकता कानून को लेकर पिछले 2 महीने से विरोध प्रदर्शन जारी है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. देर रात लखनऊ पुलिस ने ऐसे 6 लोगों को गिरफ्तार किया, जो विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं के आस-पास माहौल खराब करने का काम कर रहे थे.
पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उनके परिजनों को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है. महिलाओं का यह भी आरोप है कि पुलिस उनके साथ बर्बरता के साथ पेश आई है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: होली पर नहीं मिल पाएगा शहरवासियों को अवध बस स्टेशन का तोहफा
फिलहाल इस पूरे मामले पर इंस्पेक्टर प्रमोद मिश्र का कहना है कि देर रात कुछ लोग घंटाघर पर विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं के पास आकर माहौल खराब कर रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. इंस्पेक्टर प्रमोद मिश्र ने विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं के आरोपों को निराधार बताया.