लखनऊ: 8 दिसंबर को किसानों का भारत बंद का आह्वान है. वहीं, राजधानी में भारतीय किसान यूनियन ने 65 स्थानों पर प्रदर्शन करने का एलान किया है, जिसे देखते हुए पुलिस और यातायात विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. किसानों के प्रदर्शन के लिए राजधानी के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को चिह्नित किया गया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में शहर के मुख्य मार्गों और प्रदर्शन करने वाले स्थानों चिह्नित कर पुलिस बल तैनात करने की तैयारी शुरू कर दी है. इस दिशा में डीजीपी ने भी विशेष निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने कहा है कि भारत बंद के दौरान दुकानों को जबरन न बंद कराया जाए और ऐसे लोगों को चिह्नित करके कार्रवाई भी की जाए.
65 स्थानों पर होगा किसानों का प्रदर्शन
राजधानी में भारतीय किसान यूनियन ने 65 स्थानों पर प्रदर्शन करने का एलान किया है. वहीं, किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और यातायात विभाग की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस प्रदर्शन के दौरान आपातकालीन वाहन जिनमें एंबुलेंस, स्कूली वाहन और इमरजेंसी वाहनों के आवागमन को अनुमति दी जाएगी.
इन जगहों पर होगा प्रदर्शन
- गोसाईगंज क्षेत्र के 10 स्थानों पर किसानों का प्रदर्शन प्रस्तावित है.
- मोहनलालगंज के 5 स्थानों पर प्रदर्शन होगा.
- शहीद पथ और वृंदावन योजना समेत सात स्थानों पर होगा प्रदर्शन.
- मलिहाबाद क्षेत्र में 5 स्थानों पर होगा प्रदर्शन.
- बिहटा में तीन स्थानों पर प्रदर्शन.
- चिनहट और बीकेडी में दो स्थानों पर प्रदर्शन.
- इंदिरा नगर नौबस्ता रोड पर तीन स्थानों पर होगा किसानों का प्रदर्शन.
- आई आई एम रोड पर तीन स्थानों पर प्रदर्शन होगा.
- देवा रोड पर पर होगा प्रदर्शन.
- अपट्रान चौराहा, मुरलीपुर, जैनाबाद के तीन स्थानों पर किसानों का होगा प्रदर्शन.
प्रदर्शन से क्या-क्या हो सकता है प्रभावित
किसानों के भारत बंद के दौरान प्रदर्शन के चलते सब्जी आपूर्ति, दूध सेवा प्रभावित रहने की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि इन सेवाओं को प्रभावित करके ही किसानों का प्रयास होगा कि वह अपने भारत बंद को सफल बनाएं. डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के 65 स्थानों पर प्रदर्शन की जानकारी प्राप्त हुई है. इस प्रदर्शन को देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं. वहीं, रूट डायवर्जन पर उच्चाधिकारियों से बात करके प्लान तैयार किया जाएगा.