लखनऊ : मिशन शक्ति के तहत नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, लखनऊ भी अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है. जिसके तहत नवरात्र के पावन अवसर पर प्राणी उद्यान, लखनऊ में 22 अक्टूबर, 2023 (अष्टमी) को 12 वर्ष से कम आयु की सभी कन्याओं का प्रवेश निःशुल्क रहेगा. इस प्रकार का कार्यक्रम प्राणी उद्यान में प्रथम बार किया जा रहा है. मिशन शक्ति के तहत नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, लखनऊ भी अपना योगदान देने हेतु प्रतिबद्ध है. जिसके तहत नवरात्रि के पावन अवसर पर प्राणी उद्यान, लखनऊ में दिनांक 22 अक्टूबर, 2023 (अष्टमी) को 12 वर्ष से कम आयु की सभी कन्याओं का प्रवेश निःशुल्क रहेगा. इस प्रकार का कार्यक्रम प्राणी उद्यान में प्रथम बार किया जा रहा है.
प्राणी उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि पहली बार ऐसा फैसला लिया गया है कि कन्याओं के लिए नवरात्र पर जू में निशुल्क इंट्री होगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 14 अक्टूबर को लखनऊ में मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत की गई जो महिलाओं की आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और सम्मान को बढ़ावा देने पर केंद्रित है. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास से एक महिला सशक्तिकरण रैली को हरी झंडी दिखाने से हुई थी.
मुख्यमंत्री का कहना है कि मिशन शक्ति के चौथे चरण का लक्ष्य पहले चरणों की सफलता को दोहराना और व्यापक खंड तक पहुंचना है. इसी कड़ी में 75 जिलों में रैलियां शुरू कर दी गई हैं. राज्य सरकार अपने जिलों में महिलाओं की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और सम्मान बढ़ाने में अनुकरणीय प्रयास प्रदर्शित करने वाली संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित करेगी. इच्छाशक्ति और सरकार और प्रशासन के समर्थन से महिलाएं उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर सकती हैं. यूपी देश का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और हमें विशाल महिला आबादी के कल्याण के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है. मिशन शक्ति के चौथे चरण में शुरू की गई रैलियां सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती हैं. राज्य सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई हैं.
यह भी पढ़ें : वन्यजीवों का ओल्ड एज होम बनता जा रहा Lucknow Zoo, चिड़ियाघर में जल्द आएंगे नए मेहमान
लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान, जानिए जू प्रशासन का प्लान