लखनऊ : राजधानी के गोमतीनगर में एक बिल्डर पर रविवार रात जानलेवा हमला हो गया. बिल्डर ने आरोप लगाया है कि गुंडा टैक्स न देने पर दबंगों ने उसपर राउंड फायरिंग की. इस हमले में उसके ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि वो खुद गंभीर रूप से घायल हो गया. बीबडी पुलिस के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज लिया गया है, जांच की जा रही है. गोमतीनगर में विपुलखंड के रहने वाले धनंजय सिंह प्रॉपर्टी का व्यवसाय करते हैं. उनके मुताबिक चिनहट के भरवारा निवासी दबंग गौरव बीते कुछ महीने से उनसे 5 लाख रुपये रंगदारी मांग रहा था, जब उन्होंने देने से मना कर दिया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. बीते रविवार को भी गौरव ने उन्हें कॉल कर रंगदारी मांगी थी. देर रात फिर उनका फोन आया और रुपये न भेजने पर हत्या करने की धमकी दी.
धनंजय ने बताया कि रविवार रात 2 बजे वे अपनी गाड़ी से बाराबंकी से घर जा रहे थे. गाड़ी उनका ड्राइवर राहुल चला रहा था. इंदिरा कैनाल के पास गौरव और उनके साथियों ने उनकी गाड़ी रोक ली और रुपये मांगने लगे. जिस पर पीड़ित जान बचाकर भागने लगे तो आरोपियों ने दो गाड़ी से उनका पीछा कर लिया. पीछे से को सब ताड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इसी दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. जिसमें राहुल की मौके पर ही मौत हो गई. उन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां इलाज चल रहा है.
एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि उन्हें धनंजय सिंह की तहरीर मिली है. इसके मुताबिक झारखंड निवासी राहुल मूल गाड़ी चला रहा था और उसमें धनंजय बैठे हुए थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके ऊपर फायरिंग की गई थी. फिलहाल जांच के दौरान इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. एडीसीपी ने बताया कि रविवार रात धनंजय के साथ बाराबंकी से आ रहा था. गाड़ी राहुल चला रहा था. जायका रेस्टोरेंट के पास खड़ी ट्रक में स्कॉर्पियो टकरा गई. इसमें राहुल की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : भाई की खातिर युवक बना मुन्ना भाई, पुलिस ने भेजा जेल