लखनऊ: नगर निगम लखनऊ ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर निगम जोनल-4 इंचार्ज सुजीत श्रीवास्तव की देखरेख में शुक्रवार को अर्जुनगंज इलाके में अतिक्रमण पर बुलडोजर चला. अतिक्रमण ध्वस्त कर अवैध कब्जा करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया.
अतिक्रमण का किया जा रहा चिह्नांकन
नगर निगम जोनल-4 अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव ने बताया की गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, चिनहट, अर्जुनगंज इलाके की सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को चिह्नित किया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के लिए पहले चेतावनी दी जा रही है. बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त किया जा रहा है. अतिक्रमण कराने वालों से आर्थिक जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
नगर निगम की इस कार्रवाई से अतिक्रमण कार्यों में हड़कंप मच गया है. अर्जुनगंज इलाके में नगर निगम का बुलडोजर चला तो अतिक्रमणकारी भाग खड़े हुए. यहां मुख्य रोड की सरकारी जमीन पर लोगों ने बॉउंड्री वॉल बनाकर गेट भी लगा लिया था. बड़े भू-खंड पर अवैध कब्जा किया गया था, लेकिन जब कार्रवाई हुई तो अतिक्रमणकारी सामने नहीं आए.