लखनऊ : नगर निगम बकाएदारों के खिलाफ चलाए अभियान चला रहा है. इस दौरान मंगलवार को डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को सील कर दिया गया गया. कॉलेज पर 3 करोड़ 44 लाख रुपए का टैक्स बकाया था, जिसके बाद नगर निगम की टीम ने उसे सील कर दिया.
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि डॉ. एमसी सक्सेना इंजीनियरिंग कॉलेज का 3 करोड़ 44 लाख रुपए का बकाया है और 2020 के अक्टूबर महीने में 5 लाख 9 हजार का भुगतान किया गया था. साथ ही 5 लाख का भुगतान एक महीने में करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन, भुगतान न करने के कारण नगर निगम ने कॉलेज के बैंक अकाउंट को भी सीज कर दिया गया है.
कॉलेज प्रशासन ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र
डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज को सील किए जाने के बाद कॉलेज प्रशासन ने नगर निगम को एक पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से कॉलेज प्रशासन ने शर्त रखी और कॉलेज को कोविड के लिए देने की बात कही. हालांकि इस बात पर नगर निगम ने अपनी सहमति जताई. साथ ही कॉलेज में 300 बेड और 15 आईसीयू का बेड उपलब्ध कराए जाने को कहा. इस दौरान कहा कि महामारी के नियंत्रित के बाद भवन का बकाया जमा नहीं किया गया, तो उस भवन को पुनः सील किया जाएगा.
99 व्यक्तियों से वसूला 12,250 रुपये का जुर्माना
लखनऊ नगर निगम ने सार्वजनिक स्थलों पर मास न पहनने वाले के विरुद्ध अभियान चलाया. इस अभियान के तहत 99 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए 12,250 का जुर्माना वसूला गया है.
नगर निगम ने चलाया व्यापक सैनिटाइजेशन अभियान
राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम ने 3 पारियों में व्यापक सैनिटाइजेशन अभियान चलाया. इस अभियान के अंतर्गत सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे से और रात 9:00 बजे से राजधानी के विभिन्न मोहल्लों में सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान में 3,374 सफाई कर्मचारियों को लगाया गया था. इसके साथ ही 194 कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियां और 120 फागिंग गैंग लगाई गई थी. जिससे कि राजधानी लखनऊ को संक्रमण से बचाया जा सके.
घंटाघर से शुरू होगा सफाई अभियान
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए चौक के घंटाघर से सफाई अभियान चलाया जाएगा. इस सफाई अभियान में वार्ड के खाली पड़े प्लाटों की सफाई, नालियों की सफाई के साथ-साथ नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा, जिससे कि संक्रमण को रोका जा सके.
इसे भी पढे़ं-आजमगढ़ का ये इलाका घोषित हुआ 'कोरोना हॉटस्पॉट', ड्रोन से की जा रही निगरानी