ETV Bharat / state

गृहकर न देने पर लखनऊ नगर निगम ने दो भवनों को किया सील - lucknow news

लखनऊ में रविवार को नगर निगम ने गृहकर न देने पर दो भवन को सील कर दी दिया. वहीं अतिरिक्त नगर निगम की टीम ने जोन पांच और जोन सात में मौके पर ही भुगतान किए जाने पर सील करने की कार्रवाई स्थगित कर दी.

buildings sealed for house tax
गृहकर न जमा करने पर मकान की कुर्की
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 11:38 PM IST

लखनऊ: रविवार को सार्वजनिक अवकाश के बाद भी गृहकर बकायेदारों विरुद्घ अभियान चलाया गया. जोन पांच में हरिहर प्रसाद नगर स्थित दो भवनों को सील करने की कार्रवाई की गई. इसके अतिरिक्त नगर निगम की टीम ने जोन पांच और जोन सात इंदिरानगर में मौके पर ही भुगतान किये जाने पर सीलिंग की कार्रवाई स्थगित कर दी.

19.54 लाख के बकाए पर कारवाई
जोन पांच जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी के नेतृत्व में कर अधीक्षक सजंय भारती, हर्षेंद्र प्रताप सिंह,राहुल सैनी व विवेक पाल ने कार्रवाई की. जोनल अधिकारी ने बताया कि हरिहर प्रसाद नगर के भवन संख्या 551झ/099 के भवन स्वामी संत राम और संतदीन पर 9 लाख 62 हजार 749 रुपये और इसी इलाके के भवन सं या 551झ/67 ग्रेट ईस्ट कंपनी पर 19 लाख 54 हजार रुपये बीते काफी समय से गृहकर के रुप में बकाया था.

मैथलीशरण गुप्त वार्ड में अभियान
चेतावनी के बाद भी गृहकर न जमा करने पर रविवार को कुर्की की कार्रवाई के तहत भवनों को सील कर दिया गया. इसके अतिरिक्त जोन सात के तहत मैथलीशरण गुप्त वार्ड के तहत कर अधीक्षक आरएस कुशवाहा और रीता बाजपेयी के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक आशोक सिंह की टीम ने कुर्की की कार्रवाई की.

ताला लगाने पर मौके पर ही गृहकर का भुगतान
आजाद मार्केट और आस पास की कई दुकानों पर सीलिंग करते हुये ताला डाल दिया. बाद में बकायेदारों ने गृहकर मौके पर ही जमा करने पर सीलिंग की कार्रवाई रोक दी गई. भवन संख्या बी 215 के दुकानदारों से गौरव खल्लासी से एक लाख, गिरीश मनोचा से पचास हजार, रनवीर सिंह से पचास हजार तथा सरदार जी फैशन से तीस हजार रुपये की वसूली की गई. आजाद मार्केट में स्थित दुकानों में शॉप नंबर एस 6/275,276 से एक लाख रुपये, शॉप नंबर एस 6/250 शर्मा इलेक्ट्रानिक से चालीस हजार रुपये और शॉप नंबर एस /216 ने 1,31,000 रुपये की मौके पर ही गृहकर का भुगतान किया.

जोन पांच में 4.15 लाख की वसूली
हरिहर प्रसाद नगर जोन पांच में भवन संख्या 551झ/26 भवन स्वामी खेम चन्द्र, भवन संख्या 560/367 टाटा टिस्कॉन, भवन संख्या 551झ/001/7 मोहन दास से बकाया चारों भवनो से कुल 4 लाख 15 हजार रुपये की वसूली की गई.

लखनऊ: रविवार को सार्वजनिक अवकाश के बाद भी गृहकर बकायेदारों विरुद्घ अभियान चलाया गया. जोन पांच में हरिहर प्रसाद नगर स्थित दो भवनों को सील करने की कार्रवाई की गई. इसके अतिरिक्त नगर निगम की टीम ने जोन पांच और जोन सात इंदिरानगर में मौके पर ही भुगतान किये जाने पर सीलिंग की कार्रवाई स्थगित कर दी.

19.54 लाख के बकाए पर कारवाई
जोन पांच जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी के नेतृत्व में कर अधीक्षक सजंय भारती, हर्षेंद्र प्रताप सिंह,राहुल सैनी व विवेक पाल ने कार्रवाई की. जोनल अधिकारी ने बताया कि हरिहर प्रसाद नगर के भवन संख्या 551झ/099 के भवन स्वामी संत राम और संतदीन पर 9 लाख 62 हजार 749 रुपये और इसी इलाके के भवन सं या 551झ/67 ग्रेट ईस्ट कंपनी पर 19 लाख 54 हजार रुपये बीते काफी समय से गृहकर के रुप में बकाया था.

मैथलीशरण गुप्त वार्ड में अभियान
चेतावनी के बाद भी गृहकर न जमा करने पर रविवार को कुर्की की कार्रवाई के तहत भवनों को सील कर दिया गया. इसके अतिरिक्त जोन सात के तहत मैथलीशरण गुप्त वार्ड के तहत कर अधीक्षक आरएस कुशवाहा और रीता बाजपेयी के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक आशोक सिंह की टीम ने कुर्की की कार्रवाई की.

ताला लगाने पर मौके पर ही गृहकर का भुगतान
आजाद मार्केट और आस पास की कई दुकानों पर सीलिंग करते हुये ताला डाल दिया. बाद में बकायेदारों ने गृहकर मौके पर ही जमा करने पर सीलिंग की कार्रवाई रोक दी गई. भवन संख्या बी 215 के दुकानदारों से गौरव खल्लासी से एक लाख, गिरीश मनोचा से पचास हजार, रनवीर सिंह से पचास हजार तथा सरदार जी फैशन से तीस हजार रुपये की वसूली की गई. आजाद मार्केट में स्थित दुकानों में शॉप नंबर एस 6/275,276 से एक लाख रुपये, शॉप नंबर एस 6/250 शर्मा इलेक्ट्रानिक से चालीस हजार रुपये और शॉप नंबर एस /216 ने 1,31,000 रुपये की मौके पर ही गृहकर का भुगतान किया.

जोन पांच में 4.15 लाख की वसूली
हरिहर प्रसाद नगर जोन पांच में भवन संख्या 551झ/26 भवन स्वामी खेम चन्द्र, भवन संख्या 560/367 टाटा टिस्कॉन, भवन संख्या 551झ/001/7 मोहन दास से बकाया चारों भवनो से कुल 4 लाख 15 हजार रुपये की वसूली की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.