ETV Bharat / state

लखनऊ: गृहकर की समस्या के लिए जोनल अधिकारी को करें व्हाट्सएप, नम्बर जारी - lucknow news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम ने हाउस टैक्स से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए जोनल अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं. इन व्हाट्सएप नंबर पर भवनस्वामी गृहकर संबंधी समस्या केवल व्हाट्सएप मैसेज के जरिए प्रेषित कर सकते हैं.

lucknow news
लखनऊ नगर निगम ने हाउस टैक्स की समस्याओं के निवारण के लिए जारी किए व्हाट्सएप नंबर.
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 3:14 PM IST

लखनऊ: नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूली को लेकर कमर कस ली है. नगर आयुक्त ने गृहकर से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के निराकरण के लिए जोनल अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं. इन व्हाट्सएप नंबर पर भवनस्वामी गृहकर संबंधी समस्या केवल व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा प्रेषित कर सकते हैं.

अपर नगर आयुक्त अमित कुमार ने सोमवार को जोन-7 कार्यालय में गृहकर संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की. समीक्षा में पाया गया कि भवन स्वामियों की गृहकर की समस्याओं एवं आपत्तियों पर निराकरण संतोषजनक नहीं है. समस्त जोनल अधिकारियों को भवन स्वामियों की गृहकर निर्धारण से संबंधित समस्याओं एवं आपत्तियों की सुनवाई कर निराकरण करने के निर्देश दिए गए.

जोन स्तर पर बड़ी संख्या में समस्याओं का निस्तारण न होने से लम्बित हैं. इसके चलते इनका टैक्स नहीं जमा हो पा रहा है. नाम परिवर्तन की फाइलें बड़ी संख्या में लंबित हैं. राजस्व निरीक्षक, कर अधीक्षक व जोनल अधिकारियों के स्तर कारवाई में देरी होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.

इन सभी समस्याओं के मद्देनजर और गृहकर से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए जोनल अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं. अवगत कराया गया है कि इन व्हाट्सएप नंबर पर भवनस्वामी गृहकर संबंधी समस्या केवल व्हाट्सएप मैसेज के जरिए प्रेषित कर सकते हैं. व्हाट्सएप मैसेज में गृहकर संबंधी समस्या के साथ भ.सं., पता, वार्ड का नाम लिखित रूप में प्रेषित करना अनिवार्य है.

जोनल अधिकारी के व्हाट्सएप नम्बर:

  • दिलीप कुमार डे, जोनल अधिकारी, जोन-1: 6389300094
  • अरुण चैधरी, जोनल अधिकारी, जोन-2: 6389300009
  • राजेश सिंह, जोनल अधिकारी, जोन-3: 6389300028
  • सुजीत श्रीवास्तव, जोनल अधिकारी, जोन-4: 9415356462
  • सुभाष त्रिपाठी, जोनल अधिकारी, जोन-5: 6389300036
  • अम्बी बिष्ट, जोनल अधिकारी-6: 6389300043
  • विद्यासागर यादव, जोनल अधिकारी, जोन-7: 415219332
  • संगीता कुमारी, जोनल अधिकारी, जोन-8: 6389300015

इसके अतिरिक्त गृहकर से संबंधित समस्याओं को कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 6389300137, 138, 139 पर भी प्रेषित किया जा सकता है.

लखनऊ: नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूली को लेकर कमर कस ली है. नगर आयुक्त ने गृहकर से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के निराकरण के लिए जोनल अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं. इन व्हाट्सएप नंबर पर भवनस्वामी गृहकर संबंधी समस्या केवल व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा प्रेषित कर सकते हैं.

अपर नगर आयुक्त अमित कुमार ने सोमवार को जोन-7 कार्यालय में गृहकर संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की. समीक्षा में पाया गया कि भवन स्वामियों की गृहकर की समस्याओं एवं आपत्तियों पर निराकरण संतोषजनक नहीं है. समस्त जोनल अधिकारियों को भवन स्वामियों की गृहकर निर्धारण से संबंधित समस्याओं एवं आपत्तियों की सुनवाई कर निराकरण करने के निर्देश दिए गए.

जोन स्तर पर बड़ी संख्या में समस्याओं का निस्तारण न होने से लम्बित हैं. इसके चलते इनका टैक्स नहीं जमा हो पा रहा है. नाम परिवर्तन की फाइलें बड़ी संख्या में लंबित हैं. राजस्व निरीक्षक, कर अधीक्षक व जोनल अधिकारियों के स्तर कारवाई में देरी होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.

इन सभी समस्याओं के मद्देनजर और गृहकर से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए जोनल अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं. अवगत कराया गया है कि इन व्हाट्सएप नंबर पर भवनस्वामी गृहकर संबंधी समस्या केवल व्हाट्सएप मैसेज के जरिए प्रेषित कर सकते हैं. व्हाट्सएप मैसेज में गृहकर संबंधी समस्या के साथ भ.सं., पता, वार्ड का नाम लिखित रूप में प्रेषित करना अनिवार्य है.

जोनल अधिकारी के व्हाट्सएप नम्बर:

  • दिलीप कुमार डे, जोनल अधिकारी, जोन-1: 6389300094
  • अरुण चैधरी, जोनल अधिकारी, जोन-2: 6389300009
  • राजेश सिंह, जोनल अधिकारी, जोन-3: 6389300028
  • सुजीत श्रीवास्तव, जोनल अधिकारी, जोन-4: 9415356462
  • सुभाष त्रिपाठी, जोनल अधिकारी, जोन-5: 6389300036
  • अम्बी बिष्ट, जोनल अधिकारी-6: 6389300043
  • विद्यासागर यादव, जोनल अधिकारी, जोन-7: 415219332
  • संगीता कुमारी, जोनल अधिकारी, जोन-8: 6389300015

इसके अतिरिक्त गृहकर से संबंधित समस्याओं को कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 6389300137, 138, 139 पर भी प्रेषित किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.