लखनऊ: लखनऊ नगर निगम ने आज यानी मंगलवार को लोक मंगल दिवस आयोजित किया. इस कार्यक्रम में राजधानी लखनऊ की जनता ने सीवर व साफ-सफाई की शिकायतें कीं, जिसके लिए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी और महापौर संयुक्ता भाटिया ने अधिकारियों को साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया.
लखनऊ नगर निगम द्वारा आयोजित होने वाला लोक मंगल दिवस पूरे देश में कोरोना के संक्रमण के कारण बंद कर दिया गया था पर अब जबकि संक्रमण कम हो रहा है. ऐसे में नए वर्ष के पहले मंगलवार को आज से लोक मंगल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ नगर निगम कार्यालय में हुआ. लखनऊ की जनता ने साफ-सफाई व सीवरेज की समस्याओं से महापौर और नगर आयुक्त को अवगत कराया, जिसके बाद शिकायत करने वाले लोगों को साफ-सफाई करने का आश्वासन दिया गया.
पार्षदों ने की मांग
नगर निगम द्वारा आयोजित लोक मंगल दिवस पर भाजपा के पार्षद अनुराग मिश्रा ने चौक के बागडोला पार्क का नाम पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के नाम पर रखने की मांग की तो वहीं पूर्व पार्षद रमेश कपूर बाबा ने 3 सूत्रीय मांगपत्र महापौर को सौंपा.
पाइप लाइन का काम अधूरा
लखनऊ के पूर्व पार्षद विनोद ने शहर में बिछाई जा रही सिविल लाइन, जिसका काम नवंबर में पूरा होना था, इसको लेकर भी नगर आयुक्त को पत्र देकर इसे पूरा कराने की मांग की. पूर्व पार्षद का कहना है कि सिविल लाइन के कारण सड़कें खुदी हैं, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बताते चलें कि लखनऊ नगर निगम ने कोविड संक्रमण के कारण लोकमंगल दिवस कार्यक्रम स्थगित कर दिया था. अब नगर निगम ने एक बार फिर से लोक मंगल दिवस कार्यक्रम शुरू किया है, जिससे जनता की समस्याओं का समाधान हो सके.