लखनऊः लखनऊ नगर निगम का सदन मार्च महीने में बुलाया जाना था लेकिन पर नहीं बुलाया गया. अब यह सदन 9 अप्रैल को बुलाया जा रहा है. महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर निगम अधिकारियों को सदन की तैयारियों का निर्देश दिया है. नगर निगम का सदन 9 अप्रैल को नगर निगम के त्रिलोकनाथ हाल में आयोजित किया गया है. कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सदस्य की संख्या काफी कम रहेगी. नगर निगम के सदन में निर्वाचित पार्षदों के अतिरिक्त नामित पार्षद पदेन सदस्य अधिकारी मीडिया कर्मी कुल मिलाकर 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.
नगर निगम भले ही त्रिलोकनाथ हाल में सदन बुला रहा है. वहीं, विपक्षी पार्षदों का कहना है कि किसी बड़े हाल में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाए, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. कांग्रेस पार्षद दल की नेता ममता चौधरी का कहना है कि नगर निगम के जिस हाल में सदन आयोजित कर रहा है, वह काफी छोटा है. ऐसे में नगर निगम को किसी बड़े हाल में या कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए, जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.
नगर निगम ने अवैध डेयरियों के खिलाफ चलाया अभियान
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन दल ने कैटल कैचिंग अभियान चलाया. इस अभियान के अंतर्गत राजधानी लखनऊ के कुड़िया घाट बालागंज में चलने वाली अवैध डेयरियों पर कार्रवाई करते हुए 11 भैंस और 9 गायों को जप्त किया है. इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डालीगंज चौराहा पॉलिटेक्निक चौराहा कामता चौराहा पर भी अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान लोगों को मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और पॉलिथीन का प्रयोग न करने की अपील भी की गई.