लखनऊ : महापौर की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे. महापौर सुषमा खर्कवाल ने 2 सितंबर को बैठक बुलाने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिए हैं. सुबह नौ बजे बैठक बुलाने के साथ ही सदस्यों को समय पर सूचना देने को कहा है. कार्यकारिणी में कई प्रस्तावों को रखा जाना है. शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था ठप है. ईकोग्रीन के वेंडरों से काम लेने के बाद कार्यदायी संस्थाओं को काम दिया गया है, लेकिन इसे लेकर भी विवाद है. वहीं, नगर निगम प्रशासन ने आठ जोन व शिवरी स्थित कचरा निस्तारण प्लांट के लिए अलग से कंपनी चयन के लिए टेंडर निकाला है. इसे लेकर पार्षदों ने महापौर व नगर आयुक्त से आपत्ति भी जताई है. इस सम्बंध में भी कार्यकारिणी में फैसला लिया जाना है. इसके अलावा नगर निगम में कार्यदायी संस्थाओं से तैनात श्रमिकों के मानदेय से जुडे प्रस्ताव भी रखे जाने हैं.
ऐशबाग व कैम्पवेल रोड पर हटाए गए अतिक्रमण : नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने मंगलवार को ठाकुरगंज कैम्पवेल रोड समेत ऐशबाग के आसपास अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया. इस दौरान निगम के बुलडोजर ने मुख्य मार्ग पर बाधा बने कई अवैध कब्जों को ध्वस्त करने की कार्रवाई करने के साथ ही कई ट्रक सामान जब्त किया. जोन-दो के मोती लाल नेहरु-चन्द्रभान गुप्त नगर में स्थित ऐशबाग रेलवे स्टेशन के आस पास किये गये अवैध अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही के दौरान मुख्य मार्ग से 25 से अधिक अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये. अभियान जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में कर निर्धारण अधिकारी महेन्द्र प्रताप, कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह की ओर से चलाया गया. जोन छह के कैम्पवेल रोड आंबेडकर पार्क से चोरघाट पेट्रोल पंप तक दोनों पटरियों व राजाजीपुरम स्थित टिकैतराय तालाब के पास अतिक्रमण हटा दिया गया. दुबग्गा चौराहे से दुबग्गा सब्जी मंडी अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें दो चूल्हे को जब्त करते हुये रोड पर लगे अस्थाई ठेलो खुम्चो को भी हटवाया गया. जोनल अधिकारी नन्दकिशोर के नेतृत्व में कर अधीक्षक, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक मौजूद थे.
गृहकर में 10 प्रतिशत की छूट अब एक सितंबर तक : भवन स्वामियों को वर्तमान वित्तीय वर्ष के गृहकर का भुगतान करने पर 10 प्रतिशत छूट की अंतिम तिथि एक दिन बढ़ा दी गई है. सदन ने 31 जुलाई की जाने वाली 10 प्रतिशत की छूट की अवधि में 31 अगस्त तक वृद्धि की थी, लेकिन 31 अगस्त को रक्षाबंधन पर नगर निगम प्रशासन ने कैश काउंटर खोलने का आदेश जारी किया था. इसका नगर निगम कर्मचारी संगठनों की ओर से विरोध किया जा रहा था. नगर निगम जलकल कर्मचारी संघ की मांग पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने उक्त छूट को 1 सितंबर तक जारी रखने के निर्देश दिए हैं. इसके चलते 31 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के अवकाश में कार्यालय बंद रहेगा, जबकि गृहकर में प्रदान की जाने वाली 10 प्रतिशत की छूट की अवधि एक दिवस बढ़ाकर 01 सितंबर तक गृहकर जमा कराया जायेगा.
अनुपस्थित रहे एक्सईन व निरीक्षकों का कटेगा वेतन : नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने मंगलवार को सफाई व्यवस्था व कूड़ा उठान से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. बैठक में समस्त सम्बन्धित अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी, नगर अभियंता, जोनल सेनेटरी ऑफिसर एवं सफाई निरीक्षकों को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन निर्देशों के पश्चात भी अधिशासी अभियंता समेत चार सफाई निरीक्षक अनुपस्थित रहे. इस पर नगर आयुक्त ने सख्त नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों की बैठक में अनुपस्थिति पर रोष प्रकट करते हुए एक दिवस का वेतन रोकने के आदेश दिये हैं.
अभियान चलाकर कराई गई सफाई : शहर में मंगलवार को भी जोनवार अभियान चलाकर सफाई कराई और कूड़ा उठान कराया गया. जोन-1-क्षेत्रान्तर्गत डीएम आवास के पास, मॉडल हाउस के पास, लालकुआं हाता मातादीन, चारबत्ती चौराहा के पास, बारूदखाना लाल मस्जिद के पास, डालीबाग में नालियों की साफ-सफाई कराई गई एवं जोन में स्थित पड़ाव घरों की सफाई कराते हुए कूड़ा उठान का कार्य कराए जाने के साथ चूने का छिड़काव कराया गया. जोन-2-क्षेत्रान्तर्गत पड़ाव स्थल, नवाबगंज, रानीगंज, प्रकाश पुरम, दुगावां, राम नगर, बुलाकी अड्डा (ट्रांसफर स्टेशन), गुड शेड रोड, इंडस्ट्री एरिया, अलीतंरग, मोहन भोग, सचिवालय, सेंट जेम्स मिशन स्कूल के पास, आमिर नगर में विशेष सफाई अभियान चला कर कूड़ा उठान का कार्य वृहद स्तर पर कराया गया. जोन-5- में वार्ड ओम नगर, गुरु गोविंद सिंह, चित्रगुप्त नगर, केसरी खेड़ा सहित कुल 10 वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाकर कूड़ा उठान का कार्य किया गया.