ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम ने नहीं किए कोरोना से बचाव के इंतजाम

लखनऊ नगर निगम में इन दिनों लोग गृहकर जमा करने पहुंच रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में एक तरफ जहां तेजी से लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं वहीं नगर निगम में कोरोना से बचाव के लिए कुछ इंतजाम नहीं किए गये हैं. यहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था है.

लखनऊ नगर निगम ने नहीं किए कोरोना से बचाव के इंतजाम
लखनऊ नगर निगम ने नहीं किए कोरोना से बचाव के इंतजाम
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 5:41 PM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लखनऊ नगर निगम के अधिकारी बड़ी लापरवाही बरत रहे हैं. क्षेत्रीय कार्यालय पर बड़ी संख्या में भवन स्वामी गृह कर जमा करने के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन इन जगहों पर कोविड़-19 से बचाव के कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं. इस लापरवाही के कारण भवन स्वामियों के साथ-साथ कर्मचारियों में भी संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजनों ने नाराजगी जाहिर की है.

लखनऊ नगर निगम ने नहीं किए कोरोना से बचाव के इंतजाम. देखिए ये रिपोर्ट
लखनऊ नगर निगम में अधिकारियों की लापरवाहीबीते कई दिनों से राजधानी लखनऊ में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बावजूद इसके लखनऊ नगर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा कार्यालयों पर संक्रमण से बचाव के कोई भी उचित इंतजाम नहीं किए गए. बता दें कि लखनऊ नगर निगम के जोन 2 कार्यालय में बड़ी संख्या में भवन स्वामी गृह कर जमा कराने के लिए पहुंच रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में सीनियर सिटीजन भी शामिल हैं. ऐसे में जहां उन्हें संकलन का खतरा मंडरा रहा है, वहीं नगर निगम अधिकारी संक्रमण के बचाव को लेकर बड़ी लापरवाही बरत रहे हैं. क्षेत्रीय कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए न ही किसी की ड्यूटी लगाई गई है और न ही सैनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था की गई है, जिसको लेकर लोगों में नाराजगी है.
LUCKNOW NEWS
क्षेत्रीय कार्यालय पर बड़ी संख्या में भवन स्वामी गृह कर जमा करने के लिए पहुंच रहे हैं.
नागरिकों ने अधिकारियों पर लगाए गम्भीर आरोप राजधानी लखनऊ के ऐशबाग रोड स्थित नगर निगम जोन 2 के क्षेत्रीय कार्यालय पर सुबह से ही लोग हाउस टैक्स जमा करने के लिए घंटों से लंबी-लंबी लाइन में लगे हुए हैं. नाराज लोगों ने नगर निगम अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाउस टैक्स जमा करने के लिए वह लोग सुबह से ही घर से निकले हैं. घंटों लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक उनका नंबर नहीं आया है. कैश काउंटर पर धीरे-धीरे काम होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में भीड़ भी बढ़ती जा रही है. भवन स्वामियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई गई है. उन्हें खुद ही संक्रमण से बचने के लिए इंतजाम करने पड़ रहे हैं. हाउस टैक्स जमा करने पहुंचे लोगों ने की काउंटर बढ़ाने की मांग नगर निगम जोन 2 के क्षेत्रीय कार्यालय पर हाउस टैक्स जमा कराने के लिए पहुंचे गृह स्वामियों ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि हाउस टैक्स जमा करने के लिए वह पिछले 2 से 3 घंटों से लाइन में लगे हुए हैं. लेकिन अभी तक पैसा जमा करने के लिए उनका नंबर नहीं आया है. एक काउंटर होने से रुपया जमा होने में दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि भवन स्वामियों की संख्या को देखते हुए कैश काउंटर बढ़ाए जाएं. सीनियर सिटीजन के लिए भी नहीं की गई व्यवस्थाएं लखनऊ नगर निगम द्वारा गृह कर जमा करने के लिए पहुंचे सीनियर सिटीजन के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह लोग घंटों लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन सीनियर सिटीजन के लिए यहां पर न ही बैठने की व्यवस्था की गई है, और न ही पानी पीने के इंतजाम हैं. ऐसे में उन्होंने लखनऊ निगम प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि सीनियर सिटीजन के लिए उचित इंतजाम किया जाए. साथ ही उन्होंने सीनियर सिटीजन के लिए दूसरे कैश काउंटर की भी मांग की है. नगर निगम जोन 2 में कोविड-19 से बचने के कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं और न ही यहां पर सैनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं मेंटेन की जा रही है. ऐसे में भवन स्वामियों के साथ-साथ कर्मचारियों में संक्रमण का डर बना हुआ है.

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लखनऊ नगर निगम के अधिकारी बड़ी लापरवाही बरत रहे हैं. क्षेत्रीय कार्यालय पर बड़ी संख्या में भवन स्वामी गृह कर जमा करने के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन इन जगहों पर कोविड़-19 से बचाव के कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं. इस लापरवाही के कारण भवन स्वामियों के साथ-साथ कर्मचारियों में भी संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजनों ने नाराजगी जाहिर की है.

लखनऊ नगर निगम ने नहीं किए कोरोना से बचाव के इंतजाम. देखिए ये रिपोर्ट
लखनऊ नगर निगम में अधिकारियों की लापरवाहीबीते कई दिनों से राजधानी लखनऊ में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बावजूद इसके लखनऊ नगर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा कार्यालयों पर संक्रमण से बचाव के कोई भी उचित इंतजाम नहीं किए गए. बता दें कि लखनऊ नगर निगम के जोन 2 कार्यालय में बड़ी संख्या में भवन स्वामी गृह कर जमा कराने के लिए पहुंच रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में सीनियर सिटीजन भी शामिल हैं. ऐसे में जहां उन्हें संकलन का खतरा मंडरा रहा है, वहीं नगर निगम अधिकारी संक्रमण के बचाव को लेकर बड़ी लापरवाही बरत रहे हैं. क्षेत्रीय कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए न ही किसी की ड्यूटी लगाई गई है और न ही सैनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था की गई है, जिसको लेकर लोगों में नाराजगी है.
LUCKNOW NEWS
क्षेत्रीय कार्यालय पर बड़ी संख्या में भवन स्वामी गृह कर जमा करने के लिए पहुंच रहे हैं.
नागरिकों ने अधिकारियों पर लगाए गम्भीर आरोप राजधानी लखनऊ के ऐशबाग रोड स्थित नगर निगम जोन 2 के क्षेत्रीय कार्यालय पर सुबह से ही लोग हाउस टैक्स जमा करने के लिए घंटों से लंबी-लंबी लाइन में लगे हुए हैं. नाराज लोगों ने नगर निगम अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाउस टैक्स जमा करने के लिए वह लोग सुबह से ही घर से निकले हैं. घंटों लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक उनका नंबर नहीं आया है. कैश काउंटर पर धीरे-धीरे काम होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में भीड़ भी बढ़ती जा रही है. भवन स्वामियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई गई है. उन्हें खुद ही संक्रमण से बचने के लिए इंतजाम करने पड़ रहे हैं. हाउस टैक्स जमा करने पहुंचे लोगों ने की काउंटर बढ़ाने की मांग नगर निगम जोन 2 के क्षेत्रीय कार्यालय पर हाउस टैक्स जमा कराने के लिए पहुंचे गृह स्वामियों ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि हाउस टैक्स जमा करने के लिए वह पिछले 2 से 3 घंटों से लाइन में लगे हुए हैं. लेकिन अभी तक पैसा जमा करने के लिए उनका नंबर नहीं आया है. एक काउंटर होने से रुपया जमा होने में दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि भवन स्वामियों की संख्या को देखते हुए कैश काउंटर बढ़ाए जाएं. सीनियर सिटीजन के लिए भी नहीं की गई व्यवस्थाएं लखनऊ नगर निगम द्वारा गृह कर जमा करने के लिए पहुंचे सीनियर सिटीजन के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह लोग घंटों लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन सीनियर सिटीजन के लिए यहां पर न ही बैठने की व्यवस्था की गई है, और न ही पानी पीने के इंतजाम हैं. ऐसे में उन्होंने लखनऊ निगम प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि सीनियर सिटीजन के लिए उचित इंतजाम किया जाए. साथ ही उन्होंने सीनियर सिटीजन के लिए दूसरे कैश काउंटर की भी मांग की है. नगर निगम जोन 2 में कोविड-19 से बचने के कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं और न ही यहां पर सैनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं मेंटेन की जा रही है. ऐसे में भवन स्वामियों के साथ-साथ कर्मचारियों में संक्रमण का डर बना हुआ है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.