लखनऊ : नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर जोन 8 में राजा बिजली पासी प्रथम वार्ड के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. 5 मकानों को सील किया गया. साथ ही 2 लाख का शुल्क भी वसूला गया.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा से लखनऊ में फैलाया था ठगी का जाल, सीबीआई ने ऐसे कसा शिकंजा
कल्बे आबिद वार्ड के दो मकान सील
राजा बिजली पासी ट्रांसपोर्ट नगर में 49 नंबर मकान पर 10 लाख रुपये से अधिक बकाया होने के कारण भवन को सील कर दिया गया. अभियान के अंतर्गत जोन छह में कल्बे आबिद वार्ड के दो मकानों को भी सील किया गया. जोन 1 में अमीनाबाद स्थित दुकान पर चार लाख 87 हजार का बकाया होने पर इसे पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गई.
जोन 7 में भी चला अभियान
नगर निगम ने यह अभियान जोन 7 में भी चलाया, मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में भी निगम ने चार दुकानें सील कीं. साथ ही बड़ी संख्या में बकाएदारों से जुर्माना भी वसूला. साथ ही कई भवन स्वामियों को 2 दिन का मौका दिया गया.