लखनऊः लखनऊ नगर निगम ने गृह कर के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क जमा करने वाले भवनों को लगातार लखनऊ नगर निगम द्वारा सील भी किया जा रहा है. इसके साथ ही बकायेदारों को 2 दिन का समय भी दिया जा रहा है.
कर बकाया होने पर घर किया सील
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर लखनऊ नगर निगम ने बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत आज जोन 2 के जोनल अधिकारी ने मालवीय नगर में 5 बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए इनके भवनों को सील किया. मालवीय नगर में भवनों पर 2 लाख से लेकर 12 लाख रुपये तक की बकायेदारी थी, इसके साथ ही कई भवनों से शुल्क भी वसूला गया. वहीं मोतीलाल नेहरू वार्ड चंद्रगुप्त वार्ड में 4 भवनों पर बकाए के कारण सील किया गया.
लाइसेंस शुल्क के रूप में वसूले 215000
नगर निगम ने केंद्रीय लाइसेंस नवीनीकरण के लिए भी अभियान चलाया हुआ है.इस अभियान के तहत शराब, बीयर की दुकानों के साथ-साथ होटल व ढाबों से 215000 का शुल्क वसूला गया है. लखनऊ नगर निगम बकाया कर जमा ने करने वाले भवनों को लगातार सील कर रहा है और मुनादी भी करवाई जा रही है.