लखनऊः लखनऊ नगर निगम के जोन-6 (पुराने लखनऊ) में तैनात रहे कर अधीक्षक कुलदीप अवस्थी एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. कुलदीप अवस्थी के ऊपर जोनल अधिकारी से विवाद व अभद्रता करने का आरोप लगा है. जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह की शिकायत पर नगर आयुक्त ने कर अधीक्षक की बर्खास्तगी के लिए स्थानीय निकाय निदेशक को पत्र भी लिखा है.
घटना 10 मई की है. उस दिन नगर निगम द्वारा विशेष सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा था. कर अधीक्षक कुलदीप अवस्थी को नोडल अधिकारी बनाया गया था. घंटाघर से टीम को रवाना करना था, लेकिन जोन 6 की जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह ने आरोप लगाया कि कुलदीप अवस्थी समय पर नहीं पहुंचे. इसके बाद बालागंज में भी टीम उनका इंतजार कर रही थी. जब वह पहुंचे तो उनसे विलंब होने का कारण पूछा, जिसके बाद वह सबके सामने भड़क गए और अपशब्दों का प्रयोग किया.
पढ़ें- खेती की जमीन पर मकान बनाना होगा महंगा, आवास विकास करने जा रहा है ये संशोधन
जूम मीटिंग में कई बार रह चुके हैं गैरहाजिर
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि कर अधीक्षक कुलदीप अवस्थी जूम मीटिंग में कई बार गैरहाजिर रह चुके हैं. नगर आयुक्त के निरीक्षण में उनका वेतन काटने का भी निर्देश दिया जा चुका है. नगर आयुक्त ने बताया कि कर अधीक्षक की पुरानी पत्रावलियों को निकालकर उनके निलंबन की कार्रवाई के लिए स्थानीय निकाय को पत्र लिखा है. जोनल अधिकारी से विवाद के बाद कुलदीप अवस्थी को बैकुंठ धाम की व्यवस्था देखने में लगा दिया गया है. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने जोनल अधिकारी से विवाद के मामले में कर अधीक्षक कुलदीप अवस्थी की बर्खास्तगी के लिए स्थानीय निकाय निदेशक को पत्र लिखा है.
जोनल अधिकारी के व्यवहार में आया परिवर्तनः कुलदीप अवस्थी
वहीं इस बारे में कर अधीक्षक कुलदीप अवस्थी का कहना है कि मई माह से जोनल अधिकारी के व्यवहार में अचानक परिवर्तन आ गया. 10 मई को ही लिखित रूप से जोनल अधिकारी के साथ काम करने से मना कर दिया था. साथ ही मुख्यालय से संबंध करने की मांग की थी. ऐसे में नगर आयुक्त को हमारी भी बात सुननी चाहिए.
कम्युनिटी किचन से वितरित किया गया भोजन
दिहाड़ी मजदूर, पल्लेदार, झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले लोगों को खाने पीने का संकट ना हो इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने जियामऊ कल्याण मंडप में कम्युनिटी किचन से भोजन का निर्माण शुरू कराया है. इन भोजन के पैकेट को सिविल अस्पताल पार्क रोड, परिवर्तन चौक, हाई कोर्ट स्वास्थ्य भवन, अमीनाबाद नाका चौराहा, कैसरबाग बस स्टैंड व चारबाग के रेलवे स्टेशनों पर वितरित किया गया.