लखनऊ: राजधानी लखनऊ में नए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ जंग जारी रखी जाएगी और जन समस्याओं की भी सुनवाई की जाएगी.
राजधानी में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतारी हो रही है. नगर निगम आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी के स्थान पर अजय द्विवेदी ने पदभार ग्रहण किया है. अजय द्विवेदी ने कहा कि लोगों की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास किया जाएगा और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा.
नगर निगम आयुक्त ने कहा कि गली, मोहल्लों से लेकर राजधानी के चौराहों तक सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी को हटा दिया गया है. लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. इंद्रमणि त्रिपाठी के स्थान पर अजय द्विवेदी को नगर आयुक्त बनाया गया है. इससे पहले वह सोनभद्र में सीडीओ के पद पर तैनात थे.