लखनऊ : राजधानी के नगर आयुक्त अजय दुबे ने आज जोन-8 के इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड में कराए जा रहे सफाई अभियान का निरीक्षण किया. इस दौरान कई जगह पर कूड़ा पाया गया, जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
नगर आयुक्त अजय दूबे ने निरीक्षण के दौरान पाया कि खानपान की दुकानों पर गंदगी फैलाने पर खाद्य निरीक्षक ने नियमित रूप से कार्रवाई नहीं की. नगर आयुक्त ने सफाई कार्य के लिए उत्तरदाई संस्था लायन सिक्योरिटी सर्विस पर नियमित रूप से रोड की सफाई न करने के कारण 25 हजार का जुर्माना लगाया. साथ ही दादा बिरयानी कॉर्नर पर खान-पान की दुकान संचालित कर गंदगी फैलाई जाने के लिए पांच हजार का जुर्माना भी लगाया. इसके साथ ही खान-पान की दुकान लगाने वालों को साफ-सफाई रखने का भी निर्देश दिया. बता दें कि नगर आयुक्त लगातार साफ-सफाई की व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इस कड़ी में देर रात भी निरीक्षण कर उन्होंने दो कर्मचारियों को निलंबित करने का निर्देश दिया था.
महापौर ने किया कर्मचारी संघ कार्यालय का लोकार्पण
राजधानी लखनऊ के महापौर संयुक्ता भाटिया ने जलकल मुख्यालय पर कर्मचारी महासंघ के कार्यालय का लोकार्पण किया. महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि कर्मचारियों के कारण ही सारी व्यवस्था चलती है. ऐसे में इन कर्मचारियों को बैठने के लिए कार्यालय चाहिए.