लखनऊः मड़ियांव थाना अंतर्गत फैजुल्लागंज स्थित भोला पार्क में प्राचीन शिव मंदिर के आसपास लंबे समय से कूड़े का अंबार लगा हुआ था. ईटीवी भारत ने बीते 11 मार्च को इस खबर को प्रमुखता से चलाया था. जिसके बाद नगर निगम ने इसका संज्ञान लेकर मंदिर के आसपास लगे कूड़े और पार्क की सफाई की, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को साधुवाद कहा.
भोला पार्क में लगा था गंदगी का अंबार
राजधानी के नगर निगम जोन-3 के मड़ियाव थाना अंतर्गत भोला पार्क में प्राचीन मंदिर बीचो बीच स्थित है. इस पार्क में लंबे समय से कूड़े का अंबार लगा हुआ था, जिसको लेकर स्थानीय लोगों और समाजसेवियों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी. इसके बावजूद भी साफ-सफाई को लेकर नगर निगम पूरी तरह से लापरवाही बरत रहा था.
खबर चलने के बाद अधिकारियों की खुली नींद
ईटीवी भारत ने 11 मार्च को इस खबर को प्रमुखता से चलाया था. खबर के बाद नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेकर साफ सफाई कराने का काम किया. साफ-सफाई होने से स्थानीय लोगों मे खुशी की लहर है. इस दौरान ईटीवी भारत को लोगों ने धन्यवाद भी दिया.
![ईटीवी भारत द्वारा प्रकाशित की गई खबर की क्लिप.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-lko-lucknow-01-10079_14032021172239_1403f_1615722759_971.jpg)
लोगों ने ईटीवी भारत को बोला-थैंक यू
ईटीवी भारत ने गंदगी के अंबार की खबर को प्रमुखता से चलाया, जिसके बाद नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की नींद खुली. खबर के बाद नगर निगम द्वारा पार्क की पूरी साफ सफाई की गई.
ममता त्रिपाठी, समाजसेवी
ईटीवी के टीम ने जब लंबे समय से लगे कूड़े को लेकर खबर चलाई तो नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी हरकत में आए. उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए साफ सफाई कराई.
इशरत जहां, स्थानीय
हम लगातार यहां लगे कूड़े के ढेर को लेकर नगर निगम से शिकायत कर रहे थे. यहां वर्षों से कूड़े का अंबार लगा है. इसके बावजूद नगर निगम ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. ईटीवी भारत द्वारा चलाई गई खबर पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम अधिकारियों ने पार्क को अब पूरी तरह से साफ सुथरा करा दिया है.
मीना पांडे, स्थानीय
यह भी पढ़ेंः स्कूल परिसर में कूड़े का अंबार, बच्चे परेशान