लखनऊ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज के दौरान किसी की मृत्यु होती है या फिर मृत अवस्था में अस्पताल लाया जाता है तो शव ले जाने के लिए निजी साधन जुटाना नहीं पड़ेगा. उसे शव वाहन सीएचसी की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी सीएचसी के डॉक्टरों और कर्मचारियों की होगी. वहीं, मौत सामान्य न होने पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी देनी होगी. मोहनलालगंज में ठेलिया से शव ले जाने का मामला सामने आने के बाद सीएचसी प्रभारी ने इस संबंध में एक सूचना पत्र सीएचसी के बाहर चस्पा कराया है.
यह हुई थी घटना : महमूदाबाद के मोहम्मदीपुर निवासी पिन्टू (55) को परिजन चोट लगने के बाद 25 मार्च को मोहनलालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. शव वाहन उपलब्ध न होने के कारण परिजनों को शव करीब पांच किलोमीटर तक ठेलिया से ले जाना पड़ा था. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद सीएमओ की ओर से दो सदस्यीय जांच समिति का गठन कर जांच कराई गई.
गुड फ्राइडे को बंद रहेगी ओपीडी : गुड फ्राइडे के मौके पर शुक्रवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), पीजीआई और लोहिया संस्थान में अवकाश रहेगा. इस दौरान ओपीडी बंद रहेंगी. हालांकि सामान्य दिनों की भांति इमरजेंसी का संचालन होगा. ओपीडी के बजाय मरीज इमरजेंसी में खुद को दिखा सकेंगे. इसके अलावा बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई समेत दूसरे सरकारी अस्पतालों में 12 बजे तक ओपीडी चलेगी. इस दौरान पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी की जांचें होंगी. 24 घंटे इमरजेंसी का संचालन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित दो डॉक्टरों पर गिरी गाज, इन डाॅक्टरों पर हुई कार्रवाई