ETV Bharat / state

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए लखनऊ की महापौर ने दिया 51 लाख का चेक

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 12:48 AM IST

लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने श्री राम मंदिर निधि समर्पण के लिए अभियान चलाया हुआ था. इस अभियान के तहत 51 लाख एकत्र भी किया, जिसे श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सौंप दिया गया.

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए लखनऊ की महापौर ने दिया 51 लाख का चेक
श्री राम मंदिर निर्माण के लिए लखनऊ की महापौर ने दिया 51 लाख का चेक

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया अपने आवास पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चम्पत राय और ट्रस्टी अनिल, आरएसएस के प्रान्त प्रचारक कौशल को 51 लाख रुपये की धनराशि सौंप कर श्री राम मंदिर की निधि को समर्पण किया है. महापौर के पुत्र प्रशांत भाटिया, पुत्रवधू रेशु भाटिया, पौत्र दक्ष भाटिया पौत्री कात्यायनी भाटिया ने भी निधि समर्पण किया है.

इसके साथ ही महापौर संयुक्ता भाटिया ने स्वयं द्वारा वाल्मीकि बस्तियों, कुष्ट आश्रम, कुलियों और सेवा बस्तियों, पार्षदों, नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों, गणमान्य जनो द्वारा किये गए समर्पण को भी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव श्री चम्पत राय को सौंपा. महापौर संयुक्ता भाटिया की पोती कात्यायनी ने सुन्दर प्रकार से सजाकर अपने परिवार के चेक समर्पित किए. चेक की राशि को इस प्रकार से लिखा गया कि अंको में वह राम राम एवं श्री राम लिखा हो, जिसकी प्रशंसा महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी अनिल और प्रान्त प्रचारक कौशल ने की.

इसे भी पढ़ें-काव्या की आंखों में पल रहा बस एक ही सपना, साइना नेहवाल की तरह है बनना

महापौर ने पार्षदों के साथ चलाया था अभियान
अयोध्या में बनने वाले ऐतिहासिक श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण सहयोग के लिए लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने पार्षदों के साथ अभियान चलाया हुआ था. इस अभियान के तहत लगातार घर-घर जाकर समर्पण राशि एकत्रित की जा रही थी. जिसे अयोध्या में बनने वाले ऐतिहासिक श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए भेजा जा सके.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया अपने आवास पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चम्पत राय और ट्रस्टी अनिल, आरएसएस के प्रान्त प्रचारक कौशल को 51 लाख रुपये की धनराशि सौंप कर श्री राम मंदिर की निधि को समर्पण किया है. महापौर के पुत्र प्रशांत भाटिया, पुत्रवधू रेशु भाटिया, पौत्र दक्ष भाटिया पौत्री कात्यायनी भाटिया ने भी निधि समर्पण किया है.

इसके साथ ही महापौर संयुक्ता भाटिया ने स्वयं द्वारा वाल्मीकि बस्तियों, कुष्ट आश्रम, कुलियों और सेवा बस्तियों, पार्षदों, नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों, गणमान्य जनो द्वारा किये गए समर्पण को भी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव श्री चम्पत राय को सौंपा. महापौर संयुक्ता भाटिया की पोती कात्यायनी ने सुन्दर प्रकार से सजाकर अपने परिवार के चेक समर्पित किए. चेक की राशि को इस प्रकार से लिखा गया कि अंको में वह राम राम एवं श्री राम लिखा हो, जिसकी प्रशंसा महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी अनिल और प्रान्त प्रचारक कौशल ने की.

इसे भी पढ़ें-काव्या की आंखों में पल रहा बस एक ही सपना, साइना नेहवाल की तरह है बनना

महापौर ने पार्षदों के साथ चलाया था अभियान
अयोध्या में बनने वाले ऐतिहासिक श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण सहयोग के लिए लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने पार्षदों के साथ अभियान चलाया हुआ था. इस अभियान के तहत लगातार घर-घर जाकर समर्पण राशि एकत्रित की जा रही थी. जिसे अयोध्या में बनने वाले ऐतिहासिक श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए भेजा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.