ETV Bharat / state

लखनऊ: किसान आंदोलन से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, कई ट्रेनें बीच रास्ते में निरस्त - पंजाब बंद

किसान आंदोलन के चलते एक बार फिर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया है. किसानों ने पंजाब बंद की घोषणा को तीन दिन और बढ़ा दिया है. ऐसे में अभी ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा.

Etv bharat
किसान आंदोलन से थमे ट्रेन के पहिये.
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 5:55 PM IST

लखनऊ: किसान बिल के विरोध में पंजाब में चल रहे किसानों के आंदोलन के चलते एक बार फिर ट्रेनों के संचालन पर ब्रेक लग गया है. पहले किसानों ने दो दिन पंजाब बंद करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तीन दिन और बढ़ा दिया है. ऐसे में 29 सितंबर तक ट्रेनों का संचालन बेपटरी रहेगा. किसानों के विरोध के कारण लखनऊ से आवागमन करने वाली शहीद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें बीच रास्ते में ही निरस्त हो जाएंगी.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार को जयनगर से अमृतसर के लिए रवाना हुई शहीद स्पेशल ट्रेन 04673 अंबाला में रद्द हो जाएगी. 29 सितंबर को अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद स्पेशल ट्रेन 04674 अंबाला से ही रवाना की जाएगी. 25 सितंबर को धनबाद से फिरोजपुर के लिए रवाना हुई गंगा सतलज स्पेशल ट्रेन 03307 को अंबाला में ही टर्मिनेट कर दी गई. रविवार को फिरोजपुर से धनबाद जाने वाली गंगा-सतलज स्पेशल ट्रेन 03308 को अंबाला से ही रवाना किया गया. शनिवार को कोलकाता से अमृतसर के लिए रवाना हुई दुर्गियाना स्पेशल ट्रेन 02357 को भी अंबाला में ही निरस्त कर दिया जाएगा. सोमवार को अमृतसर से कोलकाता जाने वाली दुर्गियाना स्पेशल ट्रेन 02358 अंबाला से ही रवाना की जाएगी. किसान आंदोलन के चलते ये सभी ट्रेनें अंबाला से अमृतसर के बीच निरस्त रहेंगी.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा लालगढ़ से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली अवध-असम स्पेशल ट्रेन का मार्ग परिवर्तन किया गया है. 25 सितंबर को डिब्रूगढ़ से लालगढ़ के लिए रवाना हुई अवध-असम स्पेशल ट्रेन 05909 रोहतक, भिवानी, हिसार, हनुमानगढ़ के रास्ते लालगढ़ जाएगी. रविवार को लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध-असम स्पेशल ट्रेन 05910 को भी इसी बदले रूट से गंतव्य के लिए भेजा जाएगा.

लखनऊ: किसान बिल के विरोध में पंजाब में चल रहे किसानों के आंदोलन के चलते एक बार फिर ट्रेनों के संचालन पर ब्रेक लग गया है. पहले किसानों ने दो दिन पंजाब बंद करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तीन दिन और बढ़ा दिया है. ऐसे में 29 सितंबर तक ट्रेनों का संचालन बेपटरी रहेगा. किसानों के विरोध के कारण लखनऊ से आवागमन करने वाली शहीद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें बीच रास्ते में ही निरस्त हो जाएंगी.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार को जयनगर से अमृतसर के लिए रवाना हुई शहीद स्पेशल ट्रेन 04673 अंबाला में रद्द हो जाएगी. 29 सितंबर को अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद स्पेशल ट्रेन 04674 अंबाला से ही रवाना की जाएगी. 25 सितंबर को धनबाद से फिरोजपुर के लिए रवाना हुई गंगा सतलज स्पेशल ट्रेन 03307 को अंबाला में ही टर्मिनेट कर दी गई. रविवार को फिरोजपुर से धनबाद जाने वाली गंगा-सतलज स्पेशल ट्रेन 03308 को अंबाला से ही रवाना किया गया. शनिवार को कोलकाता से अमृतसर के लिए रवाना हुई दुर्गियाना स्पेशल ट्रेन 02357 को भी अंबाला में ही निरस्त कर दिया जाएगा. सोमवार को अमृतसर से कोलकाता जाने वाली दुर्गियाना स्पेशल ट्रेन 02358 अंबाला से ही रवाना की जाएगी. किसान आंदोलन के चलते ये सभी ट्रेनें अंबाला से अमृतसर के बीच निरस्त रहेंगी.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा लालगढ़ से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली अवध-असम स्पेशल ट्रेन का मार्ग परिवर्तन किया गया है. 25 सितंबर को डिब्रूगढ़ से लालगढ़ के लिए रवाना हुई अवध-असम स्पेशल ट्रेन 05909 रोहतक, भिवानी, हिसार, हनुमानगढ़ के रास्ते लालगढ़ जाएगी. रविवार को लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध-असम स्पेशल ट्रेन 05910 को भी इसी बदले रूट से गंतव्य के लिए भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.