लखनऊ : राजधानी के महानगर में रहने वाली गृहिणी रिंकी ओझा का बिना लोन अप्लाई किए ही नामचीन बैंक से 11 लाख रुपये का पर्सनल लोन हो गया. कुछ दिन पहले जब उनके पास किस्त की वसूली के लिए बैंक से कॉल आई तो वह भौचक रह गईं. जानकारी करने पता चला कि बैंक में पहले से ही मौजूद उनके दस्तावेज के जरिए उनका एक अन्य बैंक अकाउंट खोला गया और फिर उनका पर्सनल लोन कर दिया गया. इतना ही नहीं लोन अमाउंट तुरंत ही अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया. रिंकी ने बैंककर्मियों पर मिलीभगत कर फर्जी लोन पास करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है.
महानगर थानांतर्गत रहीमनगर की रहने वाली रिंकी ओझा ने बताया कि वह एक घरेलू महिला हैं. उन्होंने सितंबर 2022 को बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट (बचत खाता) खुलवाया था. बीते हफ्ते उनके पास कॉल आई कि उनके द्वारा पर्सनल लोन लिया गया है. जिसकी किस्त नहीं जमा हो रही है. इस पर तत्काल अपनी होम ब्रांच में जाकर लोन के विषय में जानकारी ली. बैंककर्मी ने बताया गया कि आपका 11 लाख 18 हजार रुपये का पर्सनल लोन है. जिसकी किस्त जमा नहीं हो रही है. इस पर बैंक मैनेजर से लोन और उनके अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर से संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया गया.
रिंकी ने बताया कि बार बार दस्तावेज दिखाने के लिए कहने पर बैंक कर्मी उग्र हो गए, लेकिन जब उन्होंने अधिक दबाव बनाया तो उन्हें लोन स्टेटमेंट और सभी कागजात दिखाए गए. जिसमें सामने आया कि उनके अकाउंट में आया लोन का नौ लाख रुपये दो दिनों में ही अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए गए. शेष राशि मार्च 2023 को ट्रांसफर किए गए. इतना ही नहीं इन पैसों के लेन देन से संबंधित एक भी मैसेज उनके मोबाइल या मेल आईडी पर नहीं मिले. स्टेटमेंट में एक अर्पित सक्सेना नाम के व्यक्ति की डिटेल मिली जो बैंककर्मियों की मिलीभगत से दूसरों के अकाउंट का इस्तेमाल कर लोन अप्रूव कराता है. महानगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.