ETV Bharat / state

Lucknow Indira Bridge : लखनऊ का एक और पुल बंद, टीम करेगी सर्वे - पक्के पुल पर आवागमन बंद

राजधानी में बने ऐतिहासिक पक्के पुल पर आवागमन बंद होने के बाद अब इंदिरा ब्रिज को भी बंद कर दिया गया है. एक-दो दिन में रेलवे और लोक निर्माण की टीम संयुक्त सर्वे करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 9:47 AM IST

लखनऊ : लोक निर्माण विभाग और रेलवे की लापरवाही की वजह से पिछले दो महीने में लखनऊ का एक और पुल बंद हो गया. इससे पहले कमजोर होते एक पक्के पुल को बंद किया गया था और अब एक महीने के लिए निशातगंज की ओर जाने वाले इंदिरा ब्रिज को भी बंद कर दिया गया है. यहां रेलवे की सिफारिश पर लोक निर्माण विभाग ने पुल को बंद किया है. इससे पहले पक्के पुल पर फिलहाल बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक है, छोटे वाहन चल रहे हैं. जल्द ही वह भी बंद कर दिए जायेंगे.


निशातगंज से आइटी चौराहे की तरफ जाने वाला इंदिरा ब्रिज अब एक माह तक बंद रहेगा. रेल लाइन के ऊपर गर्डर में खराबी दिखने पर रेलवे ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर सुरक्षा के लिहाज से आवागमन बंद करने का अनुरोध किया था. एक-दो दिन में रेलवे और लोक निर्माण की टीम संयुक्त सर्वे करेगी. गर्डर को ठीक करने का काम रेलवे करेगा. नियम यह है कि आवागमन बंद करने से पहले सूचना प्रकाशित की जाती है. कई दशक पुराने इंदिरा ब्रिज पर यातायात का भारी दबाव रहता है. रेलवे अभियंताओं ने पाया कि रेलवे लाइन के ऊपर गर्डर के साथ ही ब्रिज के खंभों में दरारें पड़ गई हैं. निशातगंज से आइटी चौराहे की तरफ जाने वाले इंदिरा ब्रिज को बैरिकेडिंग करके बंद कर दिया गया है. आवागमन विभाग (प्रांतीय खंड) के अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा ने बताया कि 'रेलवे से सूचना मिली थी कि गर्डर और कुछ अन्य जगह खराबी हो रही.'


अब ऐसे चलेगा यातायात : आइटी चौराहे से निशातगंज की ओर जाने वाले वाहन समथर पेट्रोल पंप से पहले बाएं मुड़कर छन्नी चौराहा, गोल मार्केट चौराहा होते हुए निशातगंज जाएंगे. निशातगंज की ओर जाने वाले बादशाहनगर से निशातगंज हजरतगंज से आने वाले इंदिरा ब्रिज से पहले नीचे चौराहा होते हुए आइटी की तरफ जाएंगे.

लखनऊ : लोक निर्माण विभाग और रेलवे की लापरवाही की वजह से पिछले दो महीने में लखनऊ का एक और पुल बंद हो गया. इससे पहले कमजोर होते एक पक्के पुल को बंद किया गया था और अब एक महीने के लिए निशातगंज की ओर जाने वाले इंदिरा ब्रिज को भी बंद कर दिया गया है. यहां रेलवे की सिफारिश पर लोक निर्माण विभाग ने पुल को बंद किया है. इससे पहले पक्के पुल पर फिलहाल बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक है, छोटे वाहन चल रहे हैं. जल्द ही वह भी बंद कर दिए जायेंगे.


निशातगंज से आइटी चौराहे की तरफ जाने वाला इंदिरा ब्रिज अब एक माह तक बंद रहेगा. रेल लाइन के ऊपर गर्डर में खराबी दिखने पर रेलवे ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर सुरक्षा के लिहाज से आवागमन बंद करने का अनुरोध किया था. एक-दो दिन में रेलवे और लोक निर्माण की टीम संयुक्त सर्वे करेगी. गर्डर को ठीक करने का काम रेलवे करेगा. नियम यह है कि आवागमन बंद करने से पहले सूचना प्रकाशित की जाती है. कई दशक पुराने इंदिरा ब्रिज पर यातायात का भारी दबाव रहता है. रेलवे अभियंताओं ने पाया कि रेलवे लाइन के ऊपर गर्डर के साथ ही ब्रिज के खंभों में दरारें पड़ गई हैं. निशातगंज से आइटी चौराहे की तरफ जाने वाले इंदिरा ब्रिज को बैरिकेडिंग करके बंद कर दिया गया है. आवागमन विभाग (प्रांतीय खंड) के अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा ने बताया कि 'रेलवे से सूचना मिली थी कि गर्डर और कुछ अन्य जगह खराबी हो रही.'


अब ऐसे चलेगा यातायात : आइटी चौराहे से निशातगंज की ओर जाने वाले वाहन समथर पेट्रोल पंप से पहले बाएं मुड़कर छन्नी चौराहा, गोल मार्केट चौराहा होते हुए निशातगंज जाएंगे. निशातगंज की ओर जाने वाले बादशाहनगर से निशातगंज हजरतगंज से आने वाले इंदिरा ब्रिज से पहले नीचे चौराहा होते हुए आइटी की तरफ जाएंगे.

यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case : दूसरे गनर को गंभीर हालत में लाया गया PGI, बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.