लखनऊ: आईएएस के अंतर्गत रविवार को अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में आईएएस वर्सेस आईपीएस क्रिकेट मैच खेला गया इसमें आईएएस टीम जीतने में सफल रही.
आईएएस टीम का नेतृत्व कर रहे उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ अनूप चंद पांडे ने मैच जीतने के बाद ईटीवी से बात की उन्होंने कहा कि हम लोग आपस में इस प्रकार के मैच खेलते रहे हैं. यह एक परंपरा के अनुसार होता रहा है. कभी हम जीतते हैं तो कभी वह लोग जीते हैं, लेकिन जो जीत होती है वह खेल भावना की ही जीत होती है. इससे आपस में एक बेहतरीन सौहार्द बनता है और यह सौहार्द सिर्फ यहां पर ही नहीं बल्कि जब हम प्रशासन में काम करते हैं तो वहां भी दिखता है.
हम साथ साथ काम करते हैं, फील्ड में हम जब कहीं जाते हैं तो डीजीपी भी साथ में होते हैं. इसके अलावा फील्ड में डीएम और एसएसपी भी इसी प्रकार से काम करते रहते हैं. काफी समय बाद आई एस टीम जीती है. यह और भी अच्छी बात है टीम भावना से काम हो रहा है और जब हम जीते हैं तो अच्छा लगता है इससे काम करने में भी काफी आनंद मिलता है.