लखनऊ: लखनऊ की इंडियन प्रीमियर लीग टीम का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स होगा. आरपी संजीव गोयनका समूह ने इस टीम को खरीदी है. नई आईपीएल फ्रैंचाइजी ने सोमवार को टीम के नाम का अनावरण किया गया है.
पिछले हफ्ते लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने घोषणा की थी कि केएल राहुल नई फ्रेंचाइजी के कप्तान होंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स ने राहुल को 17 करोड़ रुपये (लगभग 2.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर) में खरीदा, जो आईपीएल में किसी खिलाड़ी को दी जाने वाली उच्चतम फीस है. जबकि इस टीम के अधिकार गोयनका समूह ने करीब साढ़े 7,000 करोड़ों रुपये में खरीदे हैं.
इसे भी पढ़ेंः पूर्व विकेटकीपर विजय दहिया बने लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी के सहायक कोच
यह आरपी संजीव गोयनका समूह का आईपीएल टीम के स्वामित्व के साथ पहला प्रयास नहीं है. वे वास्तव में पुरानी टीम के नाम के साथ है. उन्होंने आईपीएल 2016 और 2017 के लिए पुणे में एक फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण किया था. जब दो नई फ्रेंचाइजी ने अस्थायी रूप से निलंबित चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को बदल दिया था.
उन्होंने तब अपनी फ्रेंचाइजी को राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स कहा था. बाद में 2017 में इसका नाम बदलकर राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स कर दिया. गोयनका ने कहा कि सोशल मीडिया पर चले अभियान के आधार पर लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए नाम तय किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप