लखनऊ: प्रदेश में बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलें बड़ी संख्या में बर्बाद हुई है. बर्बाद फसलों की मुआवजे की मांग को लेकर सीतापुर के सिधौली तहसील क्षेत्र के बसईडीह ग्राम पंचायत के किसानों ने उप-जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नष्ट फसलों का सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की है. वहीं कानपुर में कांग्रेस ने ओला वृष्टि और मरे लोगों को सरकार से आर्थिक मदद दिलवाने की बात कही है.
सीतापुर में किसानों ने मुआवजे को लेकर उप-जिलाधिकारी से की मुलाकात
सिधौली तहसील क्षेत्र के बसईडीह ग्राम पंचायत के किसानों ने बुधवार को उप-जिलाधिकारी सिधौली सन्तोष कुमार राय से अपील की कि उनकी बर्बाद हुई फसल का सर्वे कराकर मुआवजा दिलवाया जाए. इसी के साथ किसानों का कृषि ॠणी माफ कराने के साथ किसानों के हित में त्वरित निर्णय कर कार्रवाई की जाए.
कानपुर में कांग्रेस ने मृतक किसानों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे का दिया आश्वासन
कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल में कानपुर आगरा जोन के जिला शहर कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक हुई. जिसमें ओला वृष्टि से पीड़ित किसानों को मुआवजा और मृतक किसानों के परिजनों को सरकार से 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग सहित सभी जिला शहर कांग्रेस कमेटियों के अतिशीघ्र गठन पर विस्तार से चर्चा हुई.
बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं आगरा जोन के प्रभारी योगेश दीक्षित ने कहा कि जोन के अंतर्गत आने वाली जिला कांग्रेस कमेटियों का गठन कर जिले की पूरी कार्यकारणी अतिशीघ्र घोषित की जानी है. इसलिए जिला कार्यकारिणी की जो सूची अध्यक्ष गणों ने पूर्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपी है. उन पर एक बार फिर से मंथन कर लिया जाये और कार्यकारिणी में उन्हीं लोगों को स्थान दिया जाये जो पूरी सक्रियता से अपना दायित्व निभा सकें.
इसे भी पढ़ें-यूपी सरकार के तीन साल पूरे, सीएम योगी ने गिनाईं उपलब्धियां