ETV Bharat / state

टीकाकरण कम होने पर ऐशबाग CHC की सीएमओ को पद से हटाया गया

राजधानी लखनऊ में 18 अक्टूबर से शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर बैठक हुई. बैठक में डीएम ने कोविड टीकाकरण कम होने पर ऐशबाग सीएचसी की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुनीता चौरसिया को पद से हटाने का आदेश दिया.

लखनऊ.
लखनऊ.
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 8:14 PM IST

लखनऊः राजधानी में 18 अक्टूबर से शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि अब त्योहारों का मौसम आ गया है, ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कोविड टीकाकरण लक्ष्य के सापेक्ष कम होने पर माल, मलिहाबाद और काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. इसके साथ ही ऐशबाग सीएचसी की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुनीता चौरसिया को पद से हटाया गया.


बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में फोकस सैंपलिंग पर जोर दिया जाए. साथ ही कोविड टीकाकरण के लिए चल रही मोबाइल वैन को दो पालियों में चलाया जाए. पहली पाली सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न दो बजे से रात के आठ बजे तक तथा उनके टीकाकरण का लक्ष्य प्रतिदिन 1000 किया जाए. ज़िलाधिकारी ने बताया कि दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोग त्यौहारों पर घरों में छुट्टी मनाने के लिए लौटेंगे, इसलिए ऐसे लोगों की फोकस सैंपलिंग की जाएय निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए, ताकि वह कोविड प्रभावित राज्यों जैसे- केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों से आने वाले लोगों की तत्काल सूचना दें. जिससे उनकी कोविड की जांच की जाए और यदि उनका कोविड का टीकाकरण नहीं हुआ है तो उनका टीकाकरण करवाया जाए.

इसे भी पढ़ें-सपा की सुस्ती और कांग्रेस का सोशल इंजीनियरिंग, कहीं बदल न दे यूपी का चुनावी समीकरण


डीएम ने निर्देश दिया कि जनपद के 24 सेक्टर में व्यापारियों से समन्वय स्थापित कर बाजारों में कोविड टीकाकरण कैम्प लगवाकर टीकाकरण किया जाए. जिले के सभी शापिंग मॉल में अपराह्न एक बजे से रात के नौ बजे तक कोविड टीकाकरण केंद्र खोला जाए. चंद्रिका देवी मंदिर व अन्य प्रमुख मंदिरों में भी मंदिर प्रमुखों से बात कर व्यापक प्रचार प्रसार के साथ कोविड टीकाकरण केंद्र खोले जाएं. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन 4000-5000 लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाए. दस्तक अभियान के तहत गृह भ्रमण के दौरान जिस भी टीम को किसी घर में ऐसा व्यक्ति मिले जिसका कोविड का टीकाकरण नहीं हुआ है तो इसकी तत्काल सूचना संबंधित सीएचसी पर दी जाए. जिलाधिकारी ने बताया कि 18 अक्टूबर से शुरू होने वाला संचारी रोग नियंत्रण अभियान 17 नवंबर तक चलेगा.

लखनऊः राजधानी में 18 अक्टूबर से शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि अब त्योहारों का मौसम आ गया है, ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कोविड टीकाकरण लक्ष्य के सापेक्ष कम होने पर माल, मलिहाबाद और काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. इसके साथ ही ऐशबाग सीएचसी की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुनीता चौरसिया को पद से हटाया गया.


बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में फोकस सैंपलिंग पर जोर दिया जाए. साथ ही कोविड टीकाकरण के लिए चल रही मोबाइल वैन को दो पालियों में चलाया जाए. पहली पाली सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न दो बजे से रात के आठ बजे तक तथा उनके टीकाकरण का लक्ष्य प्रतिदिन 1000 किया जाए. ज़िलाधिकारी ने बताया कि दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोग त्यौहारों पर घरों में छुट्टी मनाने के लिए लौटेंगे, इसलिए ऐसे लोगों की फोकस सैंपलिंग की जाएय निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए, ताकि वह कोविड प्रभावित राज्यों जैसे- केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों से आने वाले लोगों की तत्काल सूचना दें. जिससे उनकी कोविड की जांच की जाए और यदि उनका कोविड का टीकाकरण नहीं हुआ है तो उनका टीकाकरण करवाया जाए.

इसे भी पढ़ें-सपा की सुस्ती और कांग्रेस का सोशल इंजीनियरिंग, कहीं बदल न दे यूपी का चुनावी समीकरण


डीएम ने निर्देश दिया कि जनपद के 24 सेक्टर में व्यापारियों से समन्वय स्थापित कर बाजारों में कोविड टीकाकरण कैम्प लगवाकर टीकाकरण किया जाए. जिले के सभी शापिंग मॉल में अपराह्न एक बजे से रात के नौ बजे तक कोविड टीकाकरण केंद्र खोला जाए. चंद्रिका देवी मंदिर व अन्य प्रमुख मंदिरों में भी मंदिर प्रमुखों से बात कर व्यापक प्रचार प्रसार के साथ कोविड टीकाकरण केंद्र खोले जाएं. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन 4000-5000 लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाए. दस्तक अभियान के तहत गृह भ्रमण के दौरान जिस भी टीम को किसी घर में ऐसा व्यक्ति मिले जिसका कोविड का टीकाकरण नहीं हुआ है तो इसकी तत्काल सूचना संबंधित सीएचसी पर दी जाए. जिलाधिकारी ने बताया कि 18 अक्टूबर से शुरू होने वाला संचारी रोग नियंत्रण अभियान 17 नवंबर तक चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.