लखनऊ : जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कलेक्ट्रेट स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित इस बैठक में, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस साल 15 नवंबर तक अभियान चलाकर जिले की सड़कों को गढ्ढा मुक्त किया जाए.
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किये जाने के लिए 20 सितम्बर 2021 से 20 नवम्बर 2021 तक एक विशेष अभियान चलाया जाये. इसके अन्तर्गत पैचिंग व नवीनीकृत किया जाये. उन्होंने निर्देश दिये कि गढ्ढा मुक्त किये जाने के लिये सर्वे के आधार पर जो चार्ट तैयार किया गया है उसका उच्चाधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण कर चिन्हित कराते हुए टेण्डर करा लें, ताकि समय से कार्य पूर्ण कराया जा सके.
जिलाधिकारी ने रोड के साथ ही रोड पटरी को भी ठीक कराने, घास की अनिवार्य रूप से कटाई कराने के निर्देश दिये, जिससे मच्छर, कीट-पतंग जनित बिमारियों से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की आकस्मिक चेकिंग करायी जाये. साथ ही बनने वाले स्पीडब्रेकर मानक के अनुरूप हों. जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत बनने वाली सड़कों के किनारे कार्यदायी संस्था द्वारा नोटिसबोर्ड लगाकर रोड से सम्बन्धित जानकारी का उल्लेख किया जाये. इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में पांच किमी तक लम्बी बनने वाली सडकों पर भी नोटिस बोर्ड लगाया जाये. जिलाधिकारी ने एनएचआई सड़कों पर लाइटिंग की व्यवस्था कराने के निर्देश, सम्बन्धित अधिकारियों को दिये हैं. उन्होंने नहर की पटरी पर बनी सड़क में सिचाई विभाग द्वारा लाइटिंग कराये जाने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी के चक्कर में ही समाजवादी पार्टी से हुआ विघटन: शिवपाल यादव
जिलाधिकारी ने तहसील मुख्यालय, ब्लाक मुख्यालयों, अस्पताल व गौशालाओं को जोड़ने वाली सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर गढ्ढा मुक्त किये जाने का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि गौशालाओं के आस-पास पानी का भराव न होने पाये. गुडवर्क के सभी कार्यों को फोटोग्राफ सहित जनपद की वेबसाइट पर अपलोड किया जाए. उन्होंने नगर के चौराहों पर अनाधिकृत रूप से लगे होल्डिंग व बैनर को अभियान चलाकर हटाने के निर्देश नगर आयुक्त को दिये. डीएम ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में रोड कटिंग बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र/समन्यव के रोड कटिंग न की जाये.