लखनऊः राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की पुष्टि हो गई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक लिस्ट बनाई गई है. यह लिस्ट संक्रमित मरीज के परिजनों और उनसे मिलने वालों की है. इसके तहत उन सभी लोगों की जांच की जा रही है जो महिला के संपर्क में आए थे.
इस मामले पर लखनऊ के सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि संक्रमित मरीज अभी हाई वायरल लोड पर है. अभी उनकी सैंपलिंग दोबारा की जा रही है ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि पीड़ित कोरोना से ही संक्रमित है या नहीं.
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मरीज के घर में रह रहे लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं और उनकी लिस्ट बनाई गई है. इस लिस्ट के तहत कुल 9 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है. जबकि लिस्ट में शामिल अन्य 14 लोगों के सैंपल लेने बाकी हैं.
इसे भी पढ़ें-लखनऊः स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या हुई 42, स्वास्थ्य विभाग का दावा तैयारियां पूरी
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इस लिस्ट में कुल 22 लोग शामिल किए गए हैं. जिनके सैंपल लेकर जांच की जाएगी. तब तक के लिए उन्हें किसी से भी मिलने जुलने से मना कर दिया गया है.