लखनऊ: प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद एंटी भू माफिया स्क्वायड का गठन किया गया था. जिसके तहत पूरे प्रदेश में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. सरकारी आंकड़ों की मानें तो एंटी भू माफिया स्क्वायड ने पिछले डेढ़ वर्षो में राजधानी लखनऊ में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है. सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने 49 को भू माफिया के तौर पर चिन्हित किया है.
इसे भी पढ़ें- एंटी करप्शन टीम ने महिला क्लर्क को घूस लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार
सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर 85 पर FIR
कार्यवाही की बात की जाए तो भारतीय दंड संहिता के तहत 15 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत 7, गुंडा एक्ट के तहत 10 व अन्य धाराओं में 53 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सरकारी जमीन पर कब्जे से जुड़े मामले को लेकर 85 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिनमें से 28 में आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं वहीं 5 में अंतिम रिपोर्ट लगाई गई है और10 मामलों में जांच चल रही है.
दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की बात करें तो दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 16 कार्रवाई के डर से अदालत में हाजिर हुए हैं. एंटी भू माफिया स्क्वायड के तहत की गई कार्रवाई में दो अभियुक्तों को जेल भेजा गया है, तो वही 69 अभियुक्त जेल से बाहर हैं.
इसे भी पढ़ें- बहराइच में राजस्व निरीक्षक हुए गिरफ्तार, पट्टे के नाम पर थी किसान से डीलिंग
243 शिकायतें पाई गईं गलत
लखनऊ जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार एंटी भू माफिया स्क्वायड राजधानी लखनऊ में सरकारी जमीन पर कब्जे से जुड़ी 4798 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. जिनमें 243 शिकायतें गलत पाई गईं, 125 शिकायतें न्यायालय में विचाराधीन है, 383 शिकायतों को आपसी समझौते के आधार पर निरस्त किया गया है.
1512.7848 हेक्टेयर भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त
एंटी भू माफिया स्क्वायड के तहत 1895 अतिक्रमण हटाए गए हैं. प्राप्त शिकायतों में से कुल 4736 शिकायतों का निस्तारण किया गया है. अगर क्षेत्रफल की बात करें तो एंटी भू माफिया स्क्वायड के तहत 1512.7848 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.प्राप्त शिकायतों के आधार पर राजस्व में 80 वाद दर्ज कराए गए हैं. सिविल में 11 एंटी भू माफिया स्क्वायड के तहत कब्जे को लेकर 58 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
लखनऊ में एंटी भू माफिया अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई की गई है. इसके तहत हम लोगों ने पूर्व में निर्धारित भू माफियाओं की सूची को रिवाइज किया है. सूची में नए भूमाफिया को शामिल किया गया है. भूमाफिया में खासतौर पर उन लोगों को शामिल किया गया है जो प्लान के तौर पर सरकारी व निजी जमीनों पर कब्जा करते हैं और अभ्यस्त हो चुके हैं.कार्रवाई के तौर पर मुकदमे दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं भूमाफिया व गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर की कार्रवाई भी की जा रही है. वर्तमान में जिले में 49 लोगों को भूमाफिया घोषित किया गया है.
-श्री प्रकाश गुप्ता, एडीएम