ETV Bharat / state

एलडीए में बदलवाना हो सम्पत्ति के मालिक का नाम, यह काम होगा आसान

लखनऊ विकास प्राधिकरण में नामान्तरण सम्बन्धी प्रकरणों के तत्काल समाधान के लिए एक सप्ताह के लिए 'विशेष नामान्तरण शिविर' का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर दिनांक 29 से पांच अक्टूबर तक सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक प्राधिकरण भवन के भूतल स्थित कमेटी हाल में लगेगा.

लखनऊ विकास प्राधिकरण.
लखनऊ विकास प्राधिकरण.
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 9:43 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण में नामान्तरण सम्बन्धी प्रकरणों के तत्काल समाधान के लिए एक सप्ताह के लिए 'विशेष नामान्तरण शिविर' का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर दिनांक 29 से पांच अक्टूबर तक सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक प्राधिकरण भवन के भूतल स्थित कमेटी हाल में लगेगा. इसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण की लीज पर आवंटित सम्पत्तियों और प्राधिकरण द्वारा विकसित ऐसी योजनाओं जिनका हस्तानान्तरण नगर निगम को नहीं किया गया है. इन सम्पत्तियों के नामान्तरण सम्बन्धी प्रकरणों का समाधान किया जाएगा.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि आवंटियों की सुविधा के लिए यह विशेष शिविर लगाया जा रहा है. इसमें नामान्तरण से सम्बन्धित नए आवेदन भी आनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. शिविर के सुचारू संचालन के लिए विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार को नोडल अधिकारी और नायब तहसीलदार स्निग्धा चतुर्वेदी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है. नोडल अधिकारी शिविर में आने वाले समस्त आवंटियों की व्यक्तिगत सुनवाई की जाएगी. सचिव ने बताया कि सभी अधिकारी संबंधित स्टाफ के साथ शिविर में उपस्थित रहेंगे, जिससे की आवंटियों को किसी तरह की कोई समस्या न हो.

इसे भी पढ़ें- सरकार की नीति 'अफोर्डेबल हाउसिंग', लेकिन महंगे फ्लैट बेचने के लिए एलडीए बिल्डर के हवाले कर रहा तीन लाख वर्ग फीट जमीन

मानचित्रों के निस्तारण के लिए विशेष मानचित्र समाधान कैंप

आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा आनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (ओबीपीएएस) पर मानचित्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में विशेष मानचित्र समाधान कैंप आयोजित करने के आदेश दिए गए हैं.

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण में नामान्तरण सम्बन्धी प्रकरणों के तत्काल समाधान के लिए एक सप्ताह के लिए 'विशेष नामान्तरण शिविर' का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर दिनांक 29 से पांच अक्टूबर तक सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक प्राधिकरण भवन के भूतल स्थित कमेटी हाल में लगेगा. इसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण की लीज पर आवंटित सम्पत्तियों और प्राधिकरण द्वारा विकसित ऐसी योजनाओं जिनका हस्तानान्तरण नगर निगम को नहीं किया गया है. इन सम्पत्तियों के नामान्तरण सम्बन्धी प्रकरणों का समाधान किया जाएगा.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि आवंटियों की सुविधा के लिए यह विशेष शिविर लगाया जा रहा है. इसमें नामान्तरण से सम्बन्धित नए आवेदन भी आनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. शिविर के सुचारू संचालन के लिए विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार को नोडल अधिकारी और नायब तहसीलदार स्निग्धा चतुर्वेदी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है. नोडल अधिकारी शिविर में आने वाले समस्त आवंटियों की व्यक्तिगत सुनवाई की जाएगी. सचिव ने बताया कि सभी अधिकारी संबंधित स्टाफ के साथ शिविर में उपस्थित रहेंगे, जिससे की आवंटियों को किसी तरह की कोई समस्या न हो.

इसे भी पढ़ें- सरकार की नीति 'अफोर्डेबल हाउसिंग', लेकिन महंगे फ्लैट बेचने के लिए एलडीए बिल्डर के हवाले कर रहा तीन लाख वर्ग फीट जमीन

मानचित्रों के निस्तारण के लिए विशेष मानचित्र समाधान कैंप

आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा आनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (ओबीपीएएस) पर मानचित्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में विशेष मानचित्र समाधान कैंप आयोजित करने के आदेश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.