ETV Bharat / state

राजधानी में जल्द शुरू होगा राष्ट्र प्रेरणा स्थल का काम, एक सप्ताह में टेंडर प्रक्रिया होगी पूरी - लखनऊ ताजा खबर

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने प्राधिकरण की योजनाओं और पार्कों का निरीक्षण किया. जनेश्वर मिश्र पार्क में जगह-जगह गंदगी देखकर उन्होंने ठेकेदारा को फटकार लगाई. उन्होंने अधिकारियों को सभी विकास कार्य समय से पूरा कराने के निर्देश दिए.

etv bharat
जनेश्वर मिश्र पार्क का निरीक्षण करते लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 12:21 PM IST

लखनऊ: राजधानी की बसन्तकुंज योजना में प्रस्तावित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का काम जल्द शुरू होगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने इस योजना से सम्बंधित टेंडर प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दे दिए हैं. शनिवार को उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं और पार्कों का सिलसिलेवार निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त विकास कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किए जाने चाहिए.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सबसे पहले गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क का निरीक्षण किया. पार्क में जगह-जगह गंदगी मिली और टॉयलेट व पेयजल स्थल भी गंदे मिले. इसके अलावा एक स्थान पर कबाड़ एकत्रित किया गया मिला. इस पर उपाध्यक्ष ने सम्बंधित ठेकेदार को जमकर फटकार लगाते हुए उसे एक सप्ताह में व्यवस्था दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया. उपाध्यक्ष ने कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए पार्क को तीन सेक्टर में विभाजित किया गया है. इसी के अनुसार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर काम कराया जाए. इसके अलावा पार्क में कुछ जगहों पर पत्थर टूटे-फूटे मिले. उन्हें उपाध्यक्ष ने तुरंत रिपेयर कराने के निर्देश दिए.

उन्होंने निर्देशित किया कि पार्क की नर्सरी को सुदृढ़ करते हुए अलग-अलग प्रजाति के पौधों को विकसित करने का काम किया जाए. इसी क्रम में उन्होंने दुबग्गा स्थित जाॅगर्स पार्क का भी निरीक्षण किया. वहां भी साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई. इसके अलावा पत्थर, ट्रैक, लाइटें आदि क्षतिग्रस्त अवस्था में पाए गए. इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरे पार्क का सर्वे कराया जाए. सभी खामियों को चिह्नित करके मरम्मत आदि के कार्य तुरंत कराए जाएं. इस दौरान उन्होंने जाॅगर्स पार्क में वृक्षारोपण कराने के लिए भी कहा.

ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट के फेज-1 का किया निरीक्षण
उपाध्यक्ष ने ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट के संबध में घैला और गऊ घाट पंपिग स्टेशन आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट के फेज-1 के अंर्तगत आईआईएम रोड से लेकर पक्का पुल तक निर्माण कार्य होना है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां काम शुरू कराने की रूपरेखा जल्द तैयार करके उनके समक्ष प्रस्तुत की जाए. उपाध्यक्ष ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल की साइट का निरीक्षण किया. इसमें अधिकारियों द्वारा यह अवगत कराया गया कि प्रोजेक्ट का टेंडर हो गया है. इस पर उपाध्यक्ष ने उन्हें निर्देशित किया कि टेक्निकल इवैल्युएशन की प्रक्रिया को अगले सप्ताह तक पूर्ण कराके फाइनेंसियल बिड खोलने की कार्यवाही की जाए.

प्रधानमंत्री आवासों का भी किया निरीक्षण
उपाध्यक्ष ने बसन्तकुंज योजना में निर्मित प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया. यहां अधिकारियों द्वारा उन्हें यह अवगत कराया गया कि योजना में 2256 आवास बनाए गए हैं. इनमें मेसर्स प्रताप हाइट्स को छोड़कर अन्य सभी कार्यदायी संस्थाओं ने अपने हिस्से के ब्लाॅकों में भवनों का निर्माण पूर्ण कर लिया है. इस पर उन्होंने मेसर्स प्रताप हाइट्स के प्रतिनिधि को जल्द काम पूरा करने की हिदायत दी. उन्होंने कॉलोनी में सुविधाओं को विकसित करते हुए शेष बचे कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें-परिवहन विभाग की सख्ती का असर, स्कूली वाहन पहुंचे फिटनेस सेंटर

बिजली कनेक्शन कराने के दिए निर्देश
उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने देवपुर पारा योजना में बने एसएमआईजी भवनों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत विभाग के साथ बैठक करके जल्द यहां बिजली कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. इसके अलावा ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी भवनों के निर्माण के लिए टेंडर की कार्यवाही को जल्द शुरू कराया जाए. इस मौके पर उपाध्यक्ष ने यहां पौधारोपण भी किया. उन्होंने योजना में पीपल के पेड़ लगाने के निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी की बसन्तकुंज योजना में प्रस्तावित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का काम जल्द शुरू होगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने इस योजना से सम्बंधित टेंडर प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दे दिए हैं. शनिवार को उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं और पार्कों का सिलसिलेवार निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त विकास कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किए जाने चाहिए.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सबसे पहले गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क का निरीक्षण किया. पार्क में जगह-जगह गंदगी मिली और टॉयलेट व पेयजल स्थल भी गंदे मिले. इसके अलावा एक स्थान पर कबाड़ एकत्रित किया गया मिला. इस पर उपाध्यक्ष ने सम्बंधित ठेकेदार को जमकर फटकार लगाते हुए उसे एक सप्ताह में व्यवस्था दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया. उपाध्यक्ष ने कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए पार्क को तीन सेक्टर में विभाजित किया गया है. इसी के अनुसार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर काम कराया जाए. इसके अलावा पार्क में कुछ जगहों पर पत्थर टूटे-फूटे मिले. उन्हें उपाध्यक्ष ने तुरंत रिपेयर कराने के निर्देश दिए.

उन्होंने निर्देशित किया कि पार्क की नर्सरी को सुदृढ़ करते हुए अलग-अलग प्रजाति के पौधों को विकसित करने का काम किया जाए. इसी क्रम में उन्होंने दुबग्गा स्थित जाॅगर्स पार्क का भी निरीक्षण किया. वहां भी साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई. इसके अलावा पत्थर, ट्रैक, लाइटें आदि क्षतिग्रस्त अवस्था में पाए गए. इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरे पार्क का सर्वे कराया जाए. सभी खामियों को चिह्नित करके मरम्मत आदि के कार्य तुरंत कराए जाएं. इस दौरान उन्होंने जाॅगर्स पार्क में वृक्षारोपण कराने के लिए भी कहा.

ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट के फेज-1 का किया निरीक्षण
उपाध्यक्ष ने ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट के संबध में घैला और गऊ घाट पंपिग स्टेशन आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट के फेज-1 के अंर्तगत आईआईएम रोड से लेकर पक्का पुल तक निर्माण कार्य होना है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां काम शुरू कराने की रूपरेखा जल्द तैयार करके उनके समक्ष प्रस्तुत की जाए. उपाध्यक्ष ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल की साइट का निरीक्षण किया. इसमें अधिकारियों द्वारा यह अवगत कराया गया कि प्रोजेक्ट का टेंडर हो गया है. इस पर उपाध्यक्ष ने उन्हें निर्देशित किया कि टेक्निकल इवैल्युएशन की प्रक्रिया को अगले सप्ताह तक पूर्ण कराके फाइनेंसियल बिड खोलने की कार्यवाही की जाए.

प्रधानमंत्री आवासों का भी किया निरीक्षण
उपाध्यक्ष ने बसन्तकुंज योजना में निर्मित प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया. यहां अधिकारियों द्वारा उन्हें यह अवगत कराया गया कि योजना में 2256 आवास बनाए गए हैं. इनमें मेसर्स प्रताप हाइट्स को छोड़कर अन्य सभी कार्यदायी संस्थाओं ने अपने हिस्से के ब्लाॅकों में भवनों का निर्माण पूर्ण कर लिया है. इस पर उन्होंने मेसर्स प्रताप हाइट्स के प्रतिनिधि को जल्द काम पूरा करने की हिदायत दी. उन्होंने कॉलोनी में सुविधाओं को विकसित करते हुए शेष बचे कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें-परिवहन विभाग की सख्ती का असर, स्कूली वाहन पहुंचे फिटनेस सेंटर

बिजली कनेक्शन कराने के दिए निर्देश
उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने देवपुर पारा योजना में बने एसएमआईजी भवनों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत विभाग के साथ बैठक करके जल्द यहां बिजली कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. इसके अलावा ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी भवनों के निर्माण के लिए टेंडर की कार्यवाही को जल्द शुरू कराया जाए. इस मौके पर उपाध्यक्ष ने यहां पौधारोपण भी किया. उन्होंने योजना में पीपल के पेड़ लगाने के निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.