लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को सीजी सिटी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने योजना में जल निकासी के लिए प्राधिकरण द्वारा बनवाये गए नाले पर अवैध कब्जा करने पर निजी विकासकर्ता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. उपाध्यक्ष ने योजना में प्रस्तावित मास्टर प्लान रोड समेत प्राधिकरण की अन्य अर्जित भूमि पर से अवैध अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए हैं.
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा सीजी सिटी में स्प्रिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का ले-आउट पास किया गया है. निरीक्षण में पाया गया कि योजना के मध्य निर्मित मुख्य नाले पर निजी विकासकर्ता द्वारा बिना प्राधिकरण से अनुमति लिए आरसीसी की स्लैब डालकर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जोकि सीधे तौर से ले-आउट की शर्तों का उल्लंघन है. उपाध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए विहित प्राधिकारी को निर्देशित किया कि स्प्रिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को तत्काल नोटिस जारी की जाए और 15 दिन में जवाब मांगते हुए स्वीकृत तलपट मानचित्र को निरस्त करने की कार्रवाई की जाए. उपाध्यक्ष ने बताया कि उक्त नाला स्टेडियम तक ही बना है और इसे आगे बनाए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने अधिकारियों को नाले के अग्रिम निर्माण से सम्बंधित पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि सीजी सिटी में मेट्रो को दी जाने वाली जमीन के कुछ हिस्से पर भी निजी विकासकर्ता का कब्जा है. उन्होंने एक सप्ताह में उक्त जमीन की नाप करके कब्जा खाली कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा निरीक्षण में पाया गया कि प्रस्तावित 45 मीटर मास्टर प्लान रोड पर कुछ लोगों द्वारा बाउंड्रीवाॅल बनाते हुए अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है. उपाध्यक्ष ने तत्काल अभियान चलाकर इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के आदेश दिए. उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि भूमि अर्जन की कार्रवाई को शीघ्र पूर्ण करते हुए मास्टर प्लान रोड का निर्माण कार्य शुरू कराया जाए.
निर्माणाधीन सीएसआई टावर का निरीक्षण
उपाध्यक्ष ने निर्माणाधीन सीएसआई टावर का भी निरीक्षण किया, जिसमें निर्माण कार्यों की गति धीमी पाई गई. इस पर उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुए समस्त कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने के निर्देश दिए. इस दौरान अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, विशेष कार्याधिकारी अरूण कुमार सिंह व अवर अभियंता आशीष श्रीवास्तव समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.
ऐशबाग हाईट्स में बनेगा कम्यूनिटी सेंटर
उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा आज ऐशबाग हाईट्स का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना में कम्यूनिटी सेंटर का काम जल्द शुरू कराया जाए. इसके अलावा रोड बनाने और फ्लैटों में खिड़की-दरवाजे लगाने का कार्य भी शीघ्र पूरा कराया जाए.
इसे भी पढे़ं- सुलभ आवास योजना के 110 फ्लैटों पर अवैध कब्जा, इन पर नहीं हुई कोई कार्रवाई