लखनऊः पुराने लखनऊ के चौक क्षेत्र में जाम की समस्या निजात दिलाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कमर्शियल हब और मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का फैसला किया है. कोनेश्वर महादेव मंदिर के पास लाजपतनगर में एलडीए अपनी फायर विभाग को दी गई जमीन वापस लेने की कवायद शुरू कर दी है.
एलडीए बनाएगा मल्टीलेवल पार्किंग, कमर्शियल हब
लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि नजूल अधिकारी आनंद कुमार सिंह से जमीन वापस लेने की प्रक्रिया और पत्राचार तेज करने के निर्देश दिए गए हैं. कई साल पहले लाजपतनगर की जमीन अग्निशमन विभाग को दी गई थी, लेकिन कोई निर्माण नहीं किया गया. इस जमीन पर मल्टीलेवल पार्किंग और कमर्शियल हब भी बनाने की तैयारी है.
एलडीए को जमीन जल्द होगी हैंडओवर
गंगवार ने बताया कि जमीन जल्द ही प्राधिकरण को हैंडओवर हो जाएगी. इसके बाद यहा लेआउट बनाकर काम शुरू कराया जाएगा. बजट आदि की भी व्यवस्था के लिए बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि आने वाले समय के लिए मल्टी लेवल पार्किंग बेहद आवश्यक है. सड़क पर खड़े होने वाले वाहन मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क हो सकेंगे. इससे जाम की समस्या दूर होगी.
ये भी पढ़ें-फाइल्स के बाद एलडीए से गायब होने लगे कंप्यूटर, जानें कारण
खाली कराई जाएंगी जमीनें
वहीं एलडीए के नजूल अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि पुराने लखनऊ में नजूल की जिन जमीनों पर कब्जा है, वहां अभियान चलाकर जल्दी ही खाली कराया जाएगा. इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है. कई जगहों पर करोड़ों रुपये की जमीन पर सालों से कब्जा है, जिसे खाली कराया जाएगा. जमीन से अतिक्रमण हटाने और कब्जा मुक्त होने से सड़कों का चौड़ीकरण भी आसानी से कराया जा सकेगा.