ETV Bharat / state

एक जैसे दिखेंगे पुराने लखनऊ में मकान और दुकान, जानिए क्या बन गई नीति - हुसैनाबाद हेरिटेज जोन

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने हुसैनाबाद के छोटे इमामबाड़े से लेकर कैसरबाग तक हेरिटेज जोन बनाने का प्रस्ताव (House and shop in old Lucknow in one color) दिया है. इसके तहत आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने का हिस्सा एक ही रंग और दरवाजों और दीवारों के डिजाइन में किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 9:19 AM IST

लखनऊ: हुसैनाबाद के छोटे इमामबाड़े से लेकर कैसरबाग तक हेरिटेज जोन बनाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने एक नीति अपनी बोर्ड मीटिंग में बुधवार को प्रस्तावित की है. इस नीति के तहत आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने का हिस्सा एक ही रंग और दरवाजों और दीवारों के डिजाइन (House and shop in old Lucknow in one color) में किया जाएगा. इसका खर्च खुद प्रतिष्ठान मलिक या सरकारी कार्यालय के विभाग को करना होगा. इससे पहले 2010 में ऐसा ही प्रयोग हजरतगंज के साथ किया गया था. जो कि काफी कामयाब भी रहा था. मगर अब हजरतगंज की सूरत बिगड़ना शुरू हो गई है.

खर्च खुद प्रतिष्ठान मलिक या सरकारी कार्यालय के विभाग को करना होगा.
खर्च खुद प्रतिष्ठान मलिक या सरकारी विभाग को करना होगा.

इसलिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की इस नई नीति में हजरतगंज को भी शामिल किया गया है. एक बार फिर से हजरतगंज में प्रतिष्ठानों के फसाड में एकरूपता लाई जाएगी. इस नीति को लागू करने के पहले हम लोगों से आपत्ति सुझाव मांगे जाएंगे जिनके निस्तारण के बाद इसको लागू कर दिया जाएगा.लखनऊ विकास प्राधिकरण के बोर्ड प्रस्ताव में इसको लाया गया है जिस पर सभी अधिकारियों के बीच में चर्चा हुई. उपाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ को अपनी हेरिटेज के लिए भी पहचाना जाता है.

इसलिए हुसैनाबाद हेरिटेज जोन से लेकर कैसरबाग हेरिटेज जोन तक भवनों में एकरूपता लाई जाएगी. जिसके लिए इस फसाड पॉलिसी को लागू किया जाएगा. इसको लागू करने के लिए पूरी डिजाइनिंग एक आर्किटेक्ट ने की है. हुसैनाबाद से कैसरबाग तक अनेक सरकारी बिल्डिंग में भी है जिनको एक रूप किया जाएगा और उसे पर आने वाला खर्च संबंधित विभाग करेगा. निजी भावना और प्रतिष्ठानों पर आने वाला खर्च उसके मालिक करेंगे अगर वह चाहेंगे, तो लखनऊ विकास प्राधिकरण या काम उनके लिए कर देगा.

हुसैनाबाद के छोटे इमामबाड़े से लेकर कैसरबाग तक हेरिटेज जोन बनाने का प्रस्ता
हुसैनाबाद के छोटे इमामबाड़े से लेकर कैसरबाग तक हेरिटेज जोन बनाने का प्रस्ता

इसका खर्च उन्हें पटना विकास प्राधिकरण को देना होगा. एकरूपता संबंधित कार्य लखनऊ विकास प्राधिकरण की गाइडलाइन के आधार पर किए जाएंगे.उपाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि हुसैनाबाद से कैसरबाग के अलावा हजरतगंज में भी इसी व्यवस्था को लागू किया जाएगा यहां 2010 के बाद बहुत से लोगों ने एकरूपता के साथ खिलवाड़ किया है जिसको रोका जाएगा और फिर से एक जैसे साइनेजेस और बबलू का रंग भी एक जैसा ही होगा.

ये भी पढ़ें- पत्नी के पहलवानी पंच: पति पर उछल-उछल कर की लात-घूंसों की बारिश, थप्पड़ मार-मारकर किया अधमरा, VIDEO

लखनऊ: हुसैनाबाद के छोटे इमामबाड़े से लेकर कैसरबाग तक हेरिटेज जोन बनाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने एक नीति अपनी बोर्ड मीटिंग में बुधवार को प्रस्तावित की है. इस नीति के तहत आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने का हिस्सा एक ही रंग और दरवाजों और दीवारों के डिजाइन (House and shop in old Lucknow in one color) में किया जाएगा. इसका खर्च खुद प्रतिष्ठान मलिक या सरकारी कार्यालय के विभाग को करना होगा. इससे पहले 2010 में ऐसा ही प्रयोग हजरतगंज के साथ किया गया था. जो कि काफी कामयाब भी रहा था. मगर अब हजरतगंज की सूरत बिगड़ना शुरू हो गई है.

खर्च खुद प्रतिष्ठान मलिक या सरकारी कार्यालय के विभाग को करना होगा.
खर्च खुद प्रतिष्ठान मलिक या सरकारी विभाग को करना होगा.

इसलिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की इस नई नीति में हजरतगंज को भी शामिल किया गया है. एक बार फिर से हजरतगंज में प्रतिष्ठानों के फसाड में एकरूपता लाई जाएगी. इस नीति को लागू करने के पहले हम लोगों से आपत्ति सुझाव मांगे जाएंगे जिनके निस्तारण के बाद इसको लागू कर दिया जाएगा.लखनऊ विकास प्राधिकरण के बोर्ड प्रस्ताव में इसको लाया गया है जिस पर सभी अधिकारियों के बीच में चर्चा हुई. उपाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ को अपनी हेरिटेज के लिए भी पहचाना जाता है.

इसलिए हुसैनाबाद हेरिटेज जोन से लेकर कैसरबाग हेरिटेज जोन तक भवनों में एकरूपता लाई जाएगी. जिसके लिए इस फसाड पॉलिसी को लागू किया जाएगा. इसको लागू करने के लिए पूरी डिजाइनिंग एक आर्किटेक्ट ने की है. हुसैनाबाद से कैसरबाग तक अनेक सरकारी बिल्डिंग में भी है जिनको एक रूप किया जाएगा और उसे पर आने वाला खर्च संबंधित विभाग करेगा. निजी भावना और प्रतिष्ठानों पर आने वाला खर्च उसके मालिक करेंगे अगर वह चाहेंगे, तो लखनऊ विकास प्राधिकरण या काम उनके लिए कर देगा.

हुसैनाबाद के छोटे इमामबाड़े से लेकर कैसरबाग तक हेरिटेज जोन बनाने का प्रस्ता
हुसैनाबाद के छोटे इमामबाड़े से लेकर कैसरबाग तक हेरिटेज जोन बनाने का प्रस्ता

इसका खर्च उन्हें पटना विकास प्राधिकरण को देना होगा. एकरूपता संबंधित कार्य लखनऊ विकास प्राधिकरण की गाइडलाइन के आधार पर किए जाएंगे.उपाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि हुसैनाबाद से कैसरबाग के अलावा हजरतगंज में भी इसी व्यवस्था को लागू किया जाएगा यहां 2010 के बाद बहुत से लोगों ने एकरूपता के साथ खिलवाड़ किया है जिसको रोका जाएगा और फिर से एक जैसे साइनेजेस और बबलू का रंग भी एक जैसा ही होगा.

ये भी पढ़ें- पत्नी के पहलवानी पंच: पति पर उछल-उछल कर की लात-घूंसों की बारिश, थप्पड़ मार-मारकर किया अधमरा, VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.