लखनऊ: गोमती नगर विस्तार के सरयू और कल्पतरु अपार्टमेंट समेत विस्तार के गंगा, यमुना, सरस्वती और शारदा अपार्टमेंट में पीएनजी कनेक्शन नहीं लग पा रहा है. करीब 1413 आवंटियों ने इस सुविधा के लिए एलडीए को भुगतान भी कर दिया है. इस संबंध में गोमती नगर विस्तार महासमिति ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है. महासमिति के सचिव उमाशंकर दुबे ने बताया कि एलडीए दीपावली तक पीएनजी कनेक्शन दे, नहीं तो पैसा वापस करे.
महासमिति ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
उमाशंकर दुबे ने बताया कि इस सुविधा के लिए कई बार एलडीए से आग्रह किया, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण वर्षों से इन अपार्टमेंट में पीएनजी गैस की सप्लाई चालू नहीं हो पा रही है. यह हाल तब है, जबकि पीएनजी कनेक्शन पाइप लाइन भी है. एलडीए वीसी, सचिव और मुख्य अभियंता से लेकर सभी आला अधिकारियों से निवेदन किया जा चुका है और सभी ने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ व सिर्फ आस्वासन ही दिए हैं. एलडीए ने प्रत्येक आवंटियों से 15 से 20 हजार रुपये तक लिए हैं. कनेक्शन के लिए मात्र 5 हजार रुपये ही पीएनजी कंपनी को देने हैं. वह पैसा भी एलडीए नहीं दे रहा, जिसके कारण पाइप लाइन लगने के बावजूद सुविधाएं नहीं मिल पा रही और पीएनजी वायरिंग सिर्फ शोपीस बनी हुई है.
एलडीए से ठगा महसूस कर रहे आवंटी
गंगा अपार्टमेंट में 306 फ्लैट, यमुना में 192 फ्लैट, सरस्वती में 319 फ्लैट, शारदा में 188 फ्लैट, सरयू में 240 फ्लैट और कल्पतरु में 168 फ्लैट हैं. कुल मिलाकर अगर देखा जाय तो इन सभी 6 अपार्टमेंट में कुल 1413 फ्लैट हैं, जिनसे अगर 15 हजार रुपये के क्रम में ही देखा जाय तो कुल रुपये 21195000 लिया गया है, जबकि सभी आवंटियों के यहां कनेक्शन के लिए मात्र 5 हजार रुपये प्रति कनेक्शन के हिसाब से मात्र 8478000 रुपये ही देने हैं. वह भी एलडीए पीएनजी कंपनी को नहीं दे रही, जिसके कारण आवंटी अपने को सरकारी बिल्डर एलडीए से ठगा महसूस कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है, जिससे दीपावली तक पीएनजी सुविधाएं इन अपार्टमेंटों में भी शुरू की जा सके. इसके बाद यह सुविधा नहीं मिलती है तो एलडीए आवंटियों का पैसा वापस कर दें.
-उमाशंकर दुबे, महासचिव