ETV Bharat / state

30 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला LDA का बुलडोजर - अवैध प्लाटिंग

लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के ग्राम हबुआपुर में भूमि पर अवैध रुप से प्लॉटिंग की जा रही थी, जिस पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपना बुलडोजर चलाया है. इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम समेत स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.

30 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला LDA का बुलडोजर
30 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला LDA का बुलडोजर
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 7:06 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध कब्जे के खिलाफ चला रहे अभियान के तहत गुरुवार को एसजेएस इंफ्रा प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया. ये अवैध प्लॉटिंग लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत ग्राम हबुआपुर में की जा रही थी. इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम समेत स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.

SJS इंफ्रा कर रहा था अवैध प्लाटिंग

लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के ग्राम हबुआपुर न्यू जेल के सामने मौजूद भूमि पर अवैध रुप से प्लॉटिंग की जा रही थी. अवैध रुप से की जा रही इस प्लॉटिंग को एसजेएफ इंफ्रा प्राईवेट लि. की तरफ से किया जा रहा था. कंपनी वहां पर 30 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रुप से प्लॉटिंग का काम कर रही थी. जिसे लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया.

हुई तत्काल कार्रवाई

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने सभी जोन से इस तरह की सूची तैयार कराई है. जिसके तहत ये कार्रवाई क्रम बद्ध तरीके से की जा रही है. सूत्रों की माने तो लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में प्राधिकरण के कर्मचारीयों के सांठ-गांठ कर बिल्डर्स ने कई सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लिया है. जिससे कि सरकार को काफी बड़ा नुकसान हो रहा है. यही वजह है कि प्राधिकरण को अब अभियान चलाने को जरूरत पड़ रही है, दरअसल, कुछ रियल स्टेट की कई कंपनीयां ऐसी हैं जो मानकों के विपरीत जा कर प्लाटिंग कर रही हैं.

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध कब्जे के खिलाफ चला रहे अभियान के तहत गुरुवार को एसजेएस इंफ्रा प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया. ये अवैध प्लॉटिंग लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत ग्राम हबुआपुर में की जा रही थी. इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम समेत स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.

SJS इंफ्रा कर रहा था अवैध प्लाटिंग

लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के ग्राम हबुआपुर न्यू जेल के सामने मौजूद भूमि पर अवैध रुप से प्लॉटिंग की जा रही थी. अवैध रुप से की जा रही इस प्लॉटिंग को एसजेएफ इंफ्रा प्राईवेट लि. की तरफ से किया जा रहा था. कंपनी वहां पर 30 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रुप से प्लॉटिंग का काम कर रही थी. जिसे लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया.

हुई तत्काल कार्रवाई

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने सभी जोन से इस तरह की सूची तैयार कराई है. जिसके तहत ये कार्रवाई क्रम बद्ध तरीके से की जा रही है. सूत्रों की माने तो लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में प्राधिकरण के कर्मचारीयों के सांठ-गांठ कर बिल्डर्स ने कई सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लिया है. जिससे कि सरकार को काफी बड़ा नुकसान हो रहा है. यही वजह है कि प्राधिकरण को अब अभियान चलाने को जरूरत पड़ रही है, दरअसल, कुछ रियल स्टेट की कई कंपनीयां ऐसी हैं जो मानकों के विपरीत जा कर प्लाटिंग कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.