लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अवैध निर्माण के खिलाफ चल रही सख्ती जारी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर सोमवार को लखनऊ के चिनहट इलाके में जमकर चलाया गया है. पांच बीघा में अवैध प्लॉटों को विकसित करने की योजना में खरीद-फरोख्त रोक दी गई है. बता दें, एलडीए लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में सोमवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने चिनहट के जुग्गौर क्षेत्र में एक अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि त्रयश बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रदीप कुमार पाठक की ओर से चिनहट के जुग्गौर क्षेत्र में मां भगवती एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के पास लगभग पांच बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था.
प्राधिकरण से तपलट मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद दायर करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे. इसके अनुपालन में अवर अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा सोमवार को प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई गई। इस दौरान निजी विकासकर्ता द्वारा स्थल पर निर्मित कराई गई सड़कें, बाउन्ड्रीवाॅल, नाली, साइट ऑफिस व गेट आदि को पूरी तरह ध्वस्त करा दिया गया.