लखनऊ: राजधानी के ऐशबाग की मोतीझील कॉलोनी में सात ईडब्ल्यूएस मकान जोड़कर बनाई गई स्कूल की अवैध इमारत को ध्वस्त कर दिया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल को करीब डेढ़ साल पहले सील किया था. अब जबकि स्कूल बंद है, एलडीए ने कार्रवाई करते हुए इसे धराशायी कर दिया. अब इन भवनों के रिहायशी इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं.
एलडीए की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बताया कि ई-359 मोतीझील कॉलोनी ऐशबाग में राकेश कुमारी कुलश्रेष्ठ के नाम से दर्ज है. शिकायत की गई थी कि सात ईडब्ल्यूएस मकान जोड़कर स्कूल बनाया गया है. विहित न्यायालय में इसकी सुनवाई हुई. मार्च 2019 में इसको सील किया गया था. स्कूल में सत्र समाप्त हो चुका है. आने वाले समय में स्कूलों के खुलने की कोई संभावना भी नहीं है. इसलिए अवैध निर्माण करके बनाए गए इस स्कूल को ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया.
प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. हालांकि पूरी तरह से नहीं ढहाया गया है. कार्रवाई से पहले हल्का विरोध भी हुआ, लेकिन पुलिस फोर्स की मौजूदगी में किसी की नहीं चली. यहां केवल छत को ड्रिल मशीन से तोड़ा गया. इसके अलावा आगे के छज्जे तोड़ दिए गए. स्कूल के संचालकों को चेतावनी दी गई है कि दोबारा से स्कूल को नहीं संचालित करेंगे. इन भवनों का उपयोग केवल रिहायशी इस्तेमाल के लिए ही किया जा सकेगा.