लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण ने रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक की व्यावसायिक सम्पत्तियों का ई ऑक्शन खोला है. इसमें भाग लेने के इच्छुक उपभोक्ता एक सितंबर से 20 अक्टूबर तक के बीच प्राधिकरण के ई ऑक्शन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं, जिसके बाद दिनांक 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे ई-ऑक्शन किया जाएगा.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 'इस बार प्राधिकरण की व्यावसायिक सम्पत्तियों का ई-ऑक्सन बेहद खास होगा, इसमें सुलतानपुर रोड, विभूतिखंड व गोमती नगर विस्तार आदि योजनाओं के कई ऐसे बेशकीमती भूखंडों को भी शामिल किया गया है, जो इससे पहले नीलामी में कभी नहीं लगाये गये. हाल ही में हुई प्राधिकरण बोर्ड की 178वीं बैठक में व्यावसायिक भूखंडों की दरों को भी कम किया गया है. इससे भी क्रेताओं का रूझान बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि ई-ऑक्शन में माॅल, मल्टीप्लेक्स, होटल, स्कूल, इंस्टीट्यूट, सिटी क्लब, नर्सिंग होम, ग्रुप हाउसिंग, सीएनजी, पेट्रोल फिलिंग स्टेशन व शाॅपिंग काॅम्पलेक्स समेत अन्य व्यावसायिक उपयोग के लिए भूखंड विक्रय किये जाएंगे.'
उपाध्यक्ष ने बताया कि 'ई-ऑक्शन में भाग लेने के इच्छुक लोगों को प्राधिकरण के ई-ऑक्शन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए आवेदक को आरक्षित दर से आगणित सम्पत्ति के मूल्य की 10 प्रतिशत धनराशि (ईएमडी) व वांछित प्रपत्र ऑनलाइन जमा करने होंगे. पंजीकरण कराने के बाद ही आवेदकों द्वारा सम्पत्तियों के ई-ऑक्शन में प्रतिभाग किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि नीलामी में लगाई गई सम्पत्तियों का विवरण प्राधिकरण की वेबसाइट www.ldaonline.co.in से डाउनलोड किया जा सकेगा, इसमें सम्पत्तियों के विवरण के साथ ही ई-ऑक्शन के नियम व शर्तों का भी उल्लेख मिल जाएगा.'
इन योजनाओं के व्यावसायिक भूखंड नीलामी में होंगे उपलब्ध : उपाध्यक्ष ने बताया कि 'गोमती नगर योजना में 40 व्यावसायिक भूखंड, गोमती नगर विस्तार में 24, गोमती नगर विस्तार के अंतर्गत सीबीडी योजना में 18, सीजी सिटी में 10, ट्रांसपोर्ट नगर योजना में 13, शारदा नगर योजना में 06, हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में 32, जानकीपुरम विस्तार योजना में 16, प्रियदर्शिनी योजना के 01 व्यावसायिक भूखंड समेत अन्य सम्पत्तियों को ई-नीलामी में लगाया गया है.'