लखनऊ : राजधानी लखनऊ में आए दिन मारपीट व विवाद के वीडियो सामने आते हैं. शनिवार को विभूतिखंड क्षेत्र स्थित सुधा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए कुछ युवकों और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के बीच विवाद का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पेट्रोल पंप के कर्मचारी और पेट्रोल भराने पहुंचे ग्राहकों के बीच जमकर मारपीट देखी जा सकती है. वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. हमला करते हुए पक्षों के हाथ में लाठी-डंडे नजर आ रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद जब लखनऊ पुलिस से इस वीडियो के बारे में जानकारी ली गई तो अधिकारियों ने कहा कि वीडियो सामने आया है. जिसकी जांच की जा रही है. मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह वीडियो विभूतिखंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पेट्रोल पंप का है. विभूतिखंड इंस्पेक्टर से जब इस वीडियो के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने वीआईपी ड्यूटी में होने की बात कही. लखनऊ पुलिस कमिश्नर मीडिया पीआरओ नागेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मामले के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है.
आए दिन वायरल होते हैं ऐसे वीडियो : राजधानी लखनऊ में वीडियो वायरल होने का सिलसिला लगातार जारी है. यहां पर आए दिन मारपीट गाली-गलौज का वीडियो वायरल होता है. पिछले दिनों विभूतिखंड थाना क्षेत्र में एक होटल में दो पक्षों की मारपीट के बाद एक पक्ष द्वारा गाड़ी तोड़ने का वीडियो वायरल हुआ था. अब इस बार पेट्रोल पंप पर दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. इससे पहले सम्मिट बिल्डिंग में मौजूद रेस्टोरेंट में रईसजादों के मारपीट तोड़फोड़ और गाली-गलौज के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.
lucknow viral video : मामूली कहासुनी के बाद पेट्रोल पंप पर चले लाठी-डंडे, दोनों पक्षों के खिलाफ हुई कार्रवाई - लखनऊ में पेट्रोल पंप पर मारपीट
राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर मारपीट का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार पेट्रोल पंप कर्मचारियों और पेट्रोल भरवाने पहुंचे कुछ युवकों के बीच लाठी-डंडे चल रहे हैं. दोनों पक्ष एक दूसरे पर बेरहमी से डंडे बरसा रहे हैं.
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में आए दिन मारपीट व विवाद के वीडियो सामने आते हैं. शनिवार को विभूतिखंड क्षेत्र स्थित सुधा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए कुछ युवकों और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के बीच विवाद का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पेट्रोल पंप के कर्मचारी और पेट्रोल भराने पहुंचे ग्राहकों के बीच जमकर मारपीट देखी जा सकती है. वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. हमला करते हुए पक्षों के हाथ में लाठी-डंडे नजर आ रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद जब लखनऊ पुलिस से इस वीडियो के बारे में जानकारी ली गई तो अधिकारियों ने कहा कि वीडियो सामने आया है. जिसकी जांच की जा रही है. मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह वीडियो विभूतिखंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पेट्रोल पंप का है. विभूतिखंड इंस्पेक्टर से जब इस वीडियो के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने वीआईपी ड्यूटी में होने की बात कही. लखनऊ पुलिस कमिश्नर मीडिया पीआरओ नागेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मामले के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है.
आए दिन वायरल होते हैं ऐसे वीडियो : राजधानी लखनऊ में वीडियो वायरल होने का सिलसिला लगातार जारी है. यहां पर आए दिन मारपीट गाली-गलौज का वीडियो वायरल होता है. पिछले दिनों विभूतिखंड थाना क्षेत्र में एक होटल में दो पक्षों की मारपीट के बाद एक पक्ष द्वारा गाड़ी तोड़ने का वीडियो वायरल हुआ था. अब इस बार पेट्रोल पंप पर दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. इससे पहले सम्मिट बिल्डिंग में मौजूद रेस्टोरेंट में रईसजादों के मारपीट तोड़फोड़ और गाली-गलौज के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.